kukrukoo
A popular national news portal

COVID-19 pandemic : कुंभ मेले को लेकर अभिनव बिंद्रा ने उठाए सवाल

योगेश्वर दत्त पर की व्यंग्यात्मक टिप्पणी, कहा पूरे खेल समुदाय को किया है निराश

COVID-19 pandemic : कुंभ मेले को लेकर अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने उठाए सवाल। इसके साथ ही ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज़ ने कुंभ मेले का समर्थन कर रहे एक अन्य खिलाड़ी योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt)  पर भी सवाल खड़े किए। इस कारण एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

कुश्ती में भारत के लिए ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर ने कुंभ मेले को लेकर एक ट्वीट किया, जिस पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए अभिनव बिंद्रा ने उनकी खूब खिंचाई की है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े योगेश्वर ने अपने एक ट्वीट में कहा, “कुंभ मेले में कोई भी अवैध तरीके से नहीं जा रहा है, लोग सभी नियमों का पालन कर रहे हैं, कोई भी सुरक्षा और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर थूक नहीं रहा है, कोई भी प्रशासन से दूर नहीं भाग रहा है। कुंभ में शांतिपूर्ण भक्तों को बदनाम करना बंद करो।”

योगेश्वर ने 14 अप्रैल को यह ट्वीट पोस्ट किया था। हाल ही में देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कई हस्तियों ने कुंभ मेले के आयोजन पर कई प्रकार के सवाल उठाए हैं। इसे देखते हुए और योगेश्वर द्वारा कुंभ मेले के आयोजन पर पक्ष रखते देखते हुए अभिनव ने अपने ट्वीट में कहा, “एथलीट लक्ष्य पर नज़र रखने के लिए जाने जाते हैं, उनका ध्यान अडिग रहता है और वे भटकते नहीं है। अभी सबसे अहम यह है कि लोगों की जान बचाई जाए, कारगार इलाज ढूंढा जाए और अपनों को खो रहे लोगों के प्रति संवेदना दर्शाई जाए। आप इससे पूरे खेल समुदाय को निराश कर रहे हैं।”

इसके साथ ही बिंद्रा ने अपने एक अन्य ट्वीट में कुंभ मेले के आयोजन को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “क्या कुंभ मेले का आयोजन होना चाहिए, जब एक संक्रामक बीमारी भारत को बर्बाद कर रही है? एक वायरस धर्मों के बीच भेदभाव नहीं करता।”

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के मामले और इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। कुंभ मेले में भी कई लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। ऐसे में इसके आयोजन पर सवाल खड़े होना लाज़मी है और अभिनव बिंद्रा के ये सवाल भी। अगर आपको भी ऐसा लगता है, तो हमें बताइए। हम आपकी आवाज़ दूसरे लोगों तक पहुंचाएंगे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like