kukrukoo
A popular national news portal

WTC Final : शुभमन गिल बने सुपरमैन, हवा में डाइव लगाकर ले लिया कैच

Shubman Gill became Superman, took the catch by diving in the air

WTC Final : शुभमन गिल बने सुपरमैन, हवा में डाइव लगाकर ले लिया कैच. साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच खेला जा रहा है। मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड की पारी के 64वें ओवर में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने ड्राइव लगाकर रोस टेलर का ऐसा शानदार कैच पकड़ा, जिसकी चारो ओर खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर गिल के इस कैच को फैंस ‘सुपरमैन गिल’ का कैच बता रहे हैं।

Shubhman Gill

दरअसल, पारी के 64वें ओवर में मोहम्मद शमी एक ऐसी गेंद डाली, टेलर  इस गेंद को खेलने के लिए मजबूर हो गए। शमी की यह गेंद फंस कर आई और टेलर इसे समझ नहीं पाए। कीवी बल्लेबाज ने गेंद को समझे बिना शॉट को हवा में खेल दिया और शॉर्ट कवर्स पर चुस्त और मुस्तैद खड़े शुभमन गिल ने ‘सुपरमैन’ की तरह हवा में उड़कर ड्राइव लगाते हुए कैच लपक लिया।

 

WTC Final : शुभमन गिल बने सुपरमैन, हवा में डाइव लगाकर ले लिया कैच

News Source- Hindustan

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like