kukrukoo
A popular national news portal

Who is Tarun Kapoor : PM Modi के सलाहकार बनने वाले तरुण कपूर आखिर हैं कौन ?

Who is Tarun Kapoor, who became PM Modi’s advisor? : पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। कपूर, हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी, 30 नवंबर, 2021 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए। अधिसूचना के मुताबिक एसीसी ने पीएम कार्यालय के सलाहकार के रूप में कपून की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति दो साल के लिए हुई है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. वह 30 नवंबर 2021 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत हुए थे.

PM Modi's advisor Who is Tarun Kapoor
PM Modi’s advisor Who is Tarun Kapoor

आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्त दो साल की अवधि के लिए हुई है. वरिष्ठ नौकरशाह हरि रंजन राव (Hari Ranjan Rao) और आतिश चंद्र (Atish Chandra) को प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.

Imran Khan In Trouble : इमरान खान कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार, ईशनिंदा में फंसे

हरि रंजन राव मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईएएस (IAS) अफसर हैं. वर्तमान में वह दूरसंचार विभाग में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड में प्रशासक के पद पर हैं. वहीं, आतिश चंद्र राव बिहार कैडर के अधिकारी हैं और वह भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं. 1994 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्र कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं.

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like