जब विराट ने स्मृति से पूछा- लव मैरिज करोगी या अरेंज, क्रिकेटर ने दिया शानदार जवाब
महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक यूजर को कमाल का जवाब दिया है.

नई दिल्ली. महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपनी कमाल की बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. बाएं हाथ की ये बल्लेबाज ऑफ साइड में अपने बेहतरीन खेल के लिए जानी जाती हैं. उनकी बल्लेबाजी स्टाइल की तुलना पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से होती है. जिस तरह सौरव गांगुली ऑफ साइड पर बेहतरीन शॉट लगाते थे ठीक उसी तरह स्मृति मंधाना भी ऑफ साइड में दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाती है. वैसे बल्लेबाजी के अलावा स्मृति मंधाना अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी पॉपुलर हैं.

स्मृति मंधाना की खूबसूरती के लाखों चाहने वाले हैं और अकसर सोशल मीडिया पर उनसे निजी सवाल किये जाते हैं. स्मृति मंधाना का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनसे उनकी शादी के संबंध में सवाल किया गया था

मंधाना से विराट नवीन नाम के यूजर ने पूछा कि आप लव मैरिज करेंगी या अरेंज? इस पर मंधाना ने कमाल का जवाब दिया.
मंधाना ने यूजर को जवाब दिया- ‘लव-रेंजड’. मतलब मंधाना प्यार करेंगी और उसके बाद दोनों परिवारों को मनाकर अरेंज मैरिज रचाएंगी.
फिलहाल करियर पर फोकस
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महज 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो अभी 24 की हैं और अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने की लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. फिलहाल उनका इरादा अभी शादी का नहीं लग रहा है, लेकिन उन्होंने बता दिया है कि वो किस टाइप की शादी करना पसंद करेंगी.
छोटी उम्र में बड़ा कमाल
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने छोटी से उम्र काफी कमाल किया है. वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2013 में इंटरनेशनल लेवल पर कदम रखा था, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा
#kukrukoo