kukrukoo
A popular national news portal

Whatsapp New Feature: Edit के बाद अब कर सकेंगे Undo

Whatsapp New Feature: After Edit Now Undo

Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप हमें लंबे समय से मैसेज डिलीट करने की सुविधा देता आ रहा है। लेकिन क्या हो अगर आप बेहद जरूरी मैसेज को भी डिलीट कर बैठें? या फिर आपको डिलीट फॉर एवरीवन (delete for everyone) का ऑप्शन चुनना हो और आप गलती से डिलीट फॉर मी (delete for me) का विकल्प चुन बैठे हैं? ऐसे में आपकी परेशानी खत्म होने की जगह है और दोगुनी हो जाएगी। लेकिन अब यह समस्या दूर होने जा रही है, क्योंकि व्हाट्सएप पर एक नया Undo फीचर (Whatsapp New Feature) आने वाला है।

इस पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर एक नया फीचर टेस्टिंग होते देखा गया है। WABetaInfo ने कुछ स्क्रीनशॉट जारी किए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि जब एक यूजर delete for me ऑप्शन पर टैप करता है, तो व्हाट्सएप में नीचे की तरफ Undo का विकल्प आ जाता है। बता दें कि टेलीग्राम जैसी दूसरे मैसेजिंग ऐप्स में यूजर्स के पास delete for everyone चुनने के बावजूद कुछ सेकेंड्स तक इसे रिस्टोर करने का ऑप्शन (Whatsapp New Feature) होता है।

इसके अलावा व्हाट्सएप एक दूसरे फीचर पर भी काम कर रहा है। जल्द ही आप व्हाट्सएप पर 2GB तक की फाइल भेज सकेंगे। फिलहाल फाइल भेजने की मैक्सिमम लिमिट 100MB है। नया फीचर, जिसकी मार्च में अर्जेंटीना में टेस्टिंग थी, व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.22.13.6 के साथ आया है। अब इसे दुनियाभर में टेस्टिंग के लिए जारी किया जा रहा है।

इसके अलावा व्हाट्सएप (Whatsapp New Feature) पर कुछ और भी फीचर्स आने वाले हैं। इसमें चैट को भेजने के बाद एडिट करने का ऑप्शन और गायब हो चुकी चैट (disappearing Messages) को सेव करने का विकल्प भी शामिल है। Read More..

 

#kukrukoo
सोर्स: हिंदुस्तान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like