ये कैसी मां है ब्रो! बच्ची को गर्म चाक़ू से 17 जगह जलाया
What kind of mother is this brother! The girl was also burnt with a hot knife at 17 places.
मां को भगवान का रूप माना जाता है, लेकिन यही भगवान अगर हैवान बन जाये तो कोई क्या करे। ताजा मामला कुछ ऐसा हि चौकाने वाला है, जहां एक मां ने स्कूल जाने से मना करने पर अपनी बेटी को गर्म चाकू से 17 जगह जला दिया।
बतौर् हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक संतकबीरनगर की एक गांव की रहने वाली युवती अपने परिवारीजनों के साथ पिपरौली में रहती थी। कालेसर निवासी राहुल से उसने प्रेम विवाह किया। इस शादी से परिवारीजन खुश नहीं थे लिहाजा वह पत्नी कंचन के साथ अलग रहता था।
राहुल के मुताबिक मंगलवार की सुबह वह काम पर गया था। उसकी पांच साल की बेटी स्कूल नहीं जा रही थी। इससे नाराज होकर उसकी मां ने गैस चूल्हे पर चाकू गर्म कर बच्ची के हाथ और पैर में लगभग 17 जगह जला दिया। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी पर राहुल घर पहुंचा और बच्ची को लेकर गीडा थाने जाकर अपनी पत्नी कंचन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने कई बार इसी तरह से बच्ची को दागा है पर हर बार समझाकर वह चुप हो गया। लेकिन इस बार जब उसने हद कर दी तब पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। प्रभारी निरीक्षक गीडा राहुल सिंह ने बताया कि कंचन के खिलाफ धारा 324 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
#kukrukoo
News Source – Hindustan