Salman Khan से पंगा लेने के बाद अब KRK ने Tapsee को ये क्या कह दिया
केआरके (KRK) के नाम से मशहूर कमाल राशिद खान खुद को फिल्म क्रिटिक बताते हैं और वह आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों उनका सलमान खान (Salman Khan) और मीका सिंह (Mika Singh) से जोरदार झगड़ा हुआ था। अब केआरके ने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को सी-ग्रेड ऐक्ट्रेस बताया है और उनकी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ (Haseen Dillruba) को भी सी ग्रेड बताया है।
तापसी पन्नू की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस पर केआरके ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘कई लोग मुझसे फिल्म हसीन दिलरुबा का रिव्यू करने के लिए कह रहे हैं। पहली बात मुझे नहीं पता यह फिल्म कब और कहां रिलीज हुई। दूसरी बात मैं सी ग्रेड ऐक्टर्स की सी ग्रेड फिल्मों का रिव्यू नहीं करता क्योंकि मैं डॉ केआरके दुनिया का नंबर 1 क्रिटिक हूं।’
Many people are asking me to review film #HaseenDillruba! First thing I don’t know, when this film released and where. Second thing I don’t review C grade films of C grade actors because Me Me Me #DrKRK is the No.1 critic in the world.
— KRK (@kamaalrkhan) July 2, 2021
विनील मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी मर्डर मिस्ट्री ‘हसीन दिलरुबा’ में तापसी पन्नू के अलावा हर्षवर्धन राणे और विक्रांत मैसी भी नजर आए हैं। फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है। यह फिल्म आनंद एल राय के बैनर ‘कलर येलो प्रॉडक्शंस’ के तले बनी है।
बताते चलें कि केआरके का यह पहला बयान नहीं है जब उन्होंने किसी बॉलिवुड सिलेब्स पर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने सलमान खान, मीका सिंह, कंगना रनौत और शाहरुख खान को लेकर तंज कसा था। केआरके और सलमान खान का विवाद तो कोर्ट तक पहुंच गया.
News Source- Hindustan
#kukrukoo