kukrukoo
A popular national news portal

Unique Punishment: यातायात नियम तोड़ने पर पुलिस ने चालकों को दी अनोखी सजा

Unique Punishment: Police gave unique punishment to drivers for breaking traffic rules

Unique Punishment: यातायात पुलिस ने यातायात के नियम तोड़कर लापरवाही से वाहन चलाने वाले छह सौ लोगों को फिल्म दिखाकर जीवन के महत्व (Unique Punishment) के बारे में बताया। फिल्म के माध्यम से सभी को संदेश दिया गया कि आपका जीवन बहुमूल्य है। घर से निकलने के बाद आपके परिवार वाले लौटने का इंतजार करते हैं।

मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल ने यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए अभियान चलवा रखा है। इसी अभियान के तहत शनिवार को यातायात पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने (Unique Punishment) वालों का चालान काटने की बजाय उन्हें अनोखा दंड दिया। चालान काटने की बजाय नियम तोड़ने वालों को पुलिस लाइन सभागार में ले जाकर वीडियो फिल्म दिखाकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

इस दौरान एसपी यातायात अशोक कुमार भी सभागार में मौजूद रहे। बिना हेलमेट बाइक चलाने, कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट न बांधने वालों के साथ ही किसी भी तरह का नियम तोड़ने वालों को पकड़- पकड़कर पुलिस लाइन सभागार ले जाया गया। इस दौरान वीडियो क्लिप के माध्यम से यातायात नियम तोड़ने पर होने वाले हादसे और उसके कारण परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी चेताया गया।

एसपी यातायात अशोक कुमार ने बताया कि (Unique Punishment) करीब छह सौ वाहन चालकों को अलग-अलग स्थान पर यातायात नियम तोड़ते हुए पकड़ा गया। सभी को पुलिस लाइन लाकर फिल्म दिखाई गई। इसके अलावा करीब 450 लोगों को हैंडबिल और पंपलेट्स बांटकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।Read More…

#kukrukoo
सोर्स: नेटवर्क18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like