kukrukoo
A popular national news portal

TikTok Star: जलते जंगल के बीच पाकिस्तान की टिक टॉकर ने बनाया वीडियो

TikTok Star: Pakistan's Tik Toker made a video amidst the burning jungle

TikTok Star: पाकिस्तान इन दिनों जबरदस्त हीटवेव का सामना कर रहा है। कुछ इलाकों का तापमान 51 डिग्री पहुंच गया है। इस वजह से एबटाबाद के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। इस मुश्किल वक्त में मदद करने की जगह की एक टिक-टॉक स्टार (TikTok Star) को जलते जंगल के बीच वीडियो बनाना भारी पड़ गया। उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, टिक-टॉक स्टार (TikTok Star) हुमैरा असगर ने जलते जंगलों के बीच एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘जहां भी मैं जाती हूं, वहां आग लग जाती है।’ इसके बाद कुछ लोगों ने उन पर ही आग लगाने का आरोप लगा दिया। बाद में हुमैरा के मैनेजर ने सफाई देते हुए कहा कि आग उन्होंने नहीं लगाई है और वीडियो बनाने में कुछ गलत नहीं था।

 

हालांकि, विवाद बढ़ता देख उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया। दूसरी तरफ इस्लामाबाद वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट बोर्ड की चेयरपर्सन रीना सईद खान ने भी हुमैरा की आलोचना की है। रीना सईद ने कहा- आग को ग्लैमराइज करने के बजाय उन्हें उसे बुझाने के लिए एक बाल्टी पानी रखनी (TikTok Star) चाहिए थी।

कुछ लोगों ने इस वीडियो को पागलपन भरा करार दिया है। एक यूजर ने लिखा- ये वीडियो जो मैसेज दे रहा है वो बहुत ही खतरनाक है। वहीं, एक अन्य यूजर ने हुमैरा की हरकतों को बेवकूफी और पागलपन भरा करार दिया। गौरतलब है कि ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के मामले में पाकिस्तान आठवां सबसे कमजोर देश है।

पाकिस्तान में 61 साल का रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी के बीच झुलस रही जनता पर दोहरी मार पड़ गई है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में जबरदस्त हीटवेव के हालात हैं। कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री के भी पार पहुंच गया है। इसके चलते अचानक बढ़ी बिजली की मांग के सामने पावर सिस्टम फेल हो गया है।Read More…

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like