International Yoga Day 2021 : ढाई साल के इस ‘नन्हे योगी’ ने जीता दिल, योग करते हुए तस्वीरें हुईं वायरल
This two and a half year old 'little yogi' won heart, pictures of him doing yoga went viral
पूरी दुनिया में 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम है। भारत सहित दुनिया के कई देशों के लोगों ने योग कार्यक्रमों में खासी रुचि दिखाई है। भारत में इस बार कोरोना की वजह से घरों पर ही योग दिवस कार्यक्रम करने की अपील की गई है और सोशल मीडिया पर तमाम लोगों की योग करते हुए तस्वीरें छाई हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, खेल और सिनेमा जगत कह हस्तियों ने योग दिवस कार्यक्रमों में भाग लिया। तमाम लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए योग कर रहे हैं और उत्साह में तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
इसी क्रम में प्रख्यात ब्लॉगर शालिनी गौर ने एक टवीट साझा किया है.
#YogaDay2021 – आप सभी को #योग_दिवस की शुभकामनाएँ। #YogaDay2021 #YogaDay #InternationalYogaDay #InternationalDayOfYoga #InternationalYogaDay2021 #अंतरराष्ट्रीय_योग_दिवस #YogaForWellness #YogiAdityanath #YogawithCMYogi pic.twitter.com/jFGL6eWxLr
— Shalini Gaur (@ImShaliniGaur) June 21, 2021
उत्साह और ऊर्जा का संचार करती तमाम तस्वीरों के बीच ट्विटर पर ढाई साल के बच्चे की योग करते हुए कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह नन्हा योगी तस्वीरों में योग की अलग अलग क्रियाएं करता नजर आ रहा है। यह तस्वीरें मन मोह लेने वाली हैं। ऑरेंज कलर की टीशर्ट पहने यह बच्चा इंटरनेट सेंसेशन बन गया है और यूजर्स का दिल जीत रहा है। तमाम यूजर्स इस बच्चे के फोटोज को शेयर कर रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स इस बच्चे की तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं। योग करते हुए यह नन्हा बच्चा बेहद प्यारा और मासूम नजर आ रहा है।