भारत की ये जगह हैं बेहद प्यारी, गार्मियों में छुट्टिया बिताने जरुर जाएं
नई दिल्ली। भारत में इस बार गर्मियों के मौसम ने कई राज्यों को बेहाल कर दिया है। लोग लू, तेज़ धूप, गर्म तापमान से परेशान हो चुके हैं। हालांकि, देश में कई ऐसे राज्य भी हैं जहां इस वक्त मौसम सुहाना है और तापमान 25 डिग्री से कम है। इसलिए अगर आप गर्मी से कुछ दिन छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे जगहों के बारे में जहां आप सुकून और शांति से ठंडे मौसम का मज़ा ले सकते हैं।
बेंगलुरु- इस बार दिल्ली में गर्मी का तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है, जहां कई इलाकों में पारा 49 तक भी पहुंच चुका है। वहीं, दूसरी तरफ बेंगलुरु है जहां मई के महीने में तापमान सिर्फ 23 डिग्री है। चिलचिलाती लू की स्थिति को लेकर आगाह करते हुए भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसी बीच, बेंगलुरु में इस वक्त मौसम सुहाना है, इसलिए अगर आप थोड़े समय के लिए दिल्ली की गर्मी से कहीं दूर जाना चाह रहे हैं, तो आप जानते हैं कि कहां जाना है।
ऊटी- ऊटी एक ऐसी जगह है, जहां पूरे साल मौसम अच्छा रहता है। पिछले कुछ दिनों से ऊटी का तापमान 20 डिग्री से ऊपर नहीं गया है। गर्मी से छुटकारा पाने के लिए क्यों न ऊटी की हसीन वादियों की तरफ रुख किया जाए।
कन्याकुमारी- देश के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित, यह खूबसूरत जगह न सिर्फ अपनी लोकेशन के लिए, बल्कि अच्छे मौसम के लिए भी लोकप्रिय है। इस वक्त भी, चरम गर्मी के मौसम के दौरान, सारा दिन बादल छाए रहते हैं, जबकि तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।
श्रीनगर- क्योंकि यह जगह काफी उचाईं पर है, इसलिए न तो यहां मानसून सही तरीके से आता है और न ही काफी बारिश होती है। यही वजह है कि गर्मी का मौसम श्रीनगर घूमने के लिए बेस्ट है। इस समय भी श्रीनगर का तापमान 25 डिग्री से कम है और जून के महीने तक ऐसा ही रहने की उम्मीद है।
सिक्कम- पहाड़, बर्फ से ढकी चोटियां, ताज़ा घास के मैदान और सुंदर प्राकृतिक परिदृश्य, सिक्किम को गर्मियों के दौरान घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक बनाते हैं। यह जगह स्वर्ग से कम नहीं लगती और गर्मी से छुटकारा पाने के लिए भी बेस्ट है।