kukrukoo
A popular national news portal

जानिए Tapsee ने क्यों कहा, Vikrant और Harshvardhan मेरे साथ इंटिमेंट सीन को लेकर डरे हुए थे

Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me

तापसी पन्‍नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘हसीन दिलरूबा’ (Haseen Dillruba) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्‍म शुक्रवार, 2 जुलाई को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me
Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me

फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज होते ही तापसी का बोल्‍ड अंदाज सुर्ख‍ियों में आ गया। फिल्‍म में तापसी ने विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) के साथ इंटिमेट सीन (Intimate Scenes) भी दिए हैं। अब तापसी ने खुलासा किया है कि उनके दोनों ही को-ऐक्‍टर्स उनके साथ इंटिमेट सीन करने से पहले बहुत डरे हुए थे। ‘हसीन दिलरूबा’ को विनिल मैथ्‍यू ने डायरेक्‍ट किया है, जबकि कहानी कनिका ढ‍िल्‍लन ने लिखी है।

Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me
Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me

तापसी इससे पहले पर्दे पर ‘थप्‍पड़’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्‍मों से अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वह कहती हैं कि शायद ‘पर्दे की इसी इमेज’ के कारण या फिल्‍म के सेट पर डायरेक्‍टर से उनके लगातार श‍िकायत करते रहने वाली इमेज के कारण, विक्रांत और हर्षवर्धन दोनों ही उनके साथ इंटिमेट सीन करने को लेकर डरे हुए थे।

Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me
Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me

तापसी ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ‘मैं उम्‍मीद करती हूं मैंने दोनों के लिए उन सीन्‍स को सहज बनाया है, क्योंकि वे बहुत डरे हुए लग रहे थे। उन्होंने सोचा कि पता नहीं ये क्या करेगी हमारे साथ। मुझे लगा कि दोनों ही लड़के बहुत डरे हुए थे, क्योंकि मुझे नहीं पता, शायद मेरी इमेज की वजह से समस्या थी या कुछ और… लेकिन मैं विनि‍ल के पास जाकर अक्‍सर किसी न किसी बात को लेकर शिकायत करती थी…’

Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me
Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me

तापसी से पूछा गया कि क्‍या वह अपने रीयल-लाइफ पार्टनर से ऐसे सीन्‍स करने से पहले बात करती हैं? इस पर तापसी ने जवाब दिया, ‘नहीं, मैं अपने पार्टनर को मेरे इंटिमेट सीन्‍स के बारे में नहीं बताती। ये मेरी प्रोफेशनल लाइफ है और मैं इसे पर्सनल लाइफ से दूर ही रखती हूं। मैं ये भी नहीं चाहती कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के फैसले मुझसे पूछकर ले, इसलिए मैं उससे भी यही उम्‍मीद रखती हूं।’

Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me
Know why Tapsee said, Vikrant and Harshvardhan were scared about the intimate scene with me

दूसरी ओर, विक्रांत मैसी कहते हैं कि कई बार उनकी पार्टनर स्‍क्र‍िप्‍ट पढ़ लेती हैं और जान जाती हैं कि ऐसा कोई सीन है, लेकिन वह खुद से कभी इस बारे में कोई बात नहीं करते हैं। जबकि हर्षवर्धन राणे कहते हैं कि उन्‍होंने अब तक जो भी फिल्‍में की हैं और उन्‍हें जिस तरह के भी रोल मिले हैं उससे यह तो पहले से पता रहता है कि ऐसे सीन होंगे ही।

News Source – NBT

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like