kukrukoo
A popular national news portal

दिल्ली में सिद्धू की राहुल, प्रियंका से मुलाकात तो चंडीगढ़ में कैप्टन मिलेंगे विधायकों से, पूरा माज़रा समझिये

एक तरफ दिल्ली में नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. इस कड़ी में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को अपने समर्थक नेताओं और विधायकों को फॉर्म हाउस पर लंच के लिए बुलाया है.

Sidhu meets Rahul, Priyanka in Delhi
Sidhu meets Rahul, Priyanka in Delhi

लंच डिप्लोमेसी के तहत कैप्टन अमरिंदर सिंह ये आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू को कोई बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस आलाकमान के द्वारा दी जाती है तो ऐसे में उनके हक में कौन-कौन नेता खड़े हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं चाहते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी हाल में कोई भी बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस आलाकमान द्वारा पंजाब में दी जाए.

सिद्धू को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. बुधवार को प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सिद्धू उनके बताए फॉर्मूले पर राजी हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी सिद्धू को दी जाने वाली अहम जिम्मेदारी को लेकर अगले 48 घंटे के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से मिलने के बाद देर शाम राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली.

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था, हाल ही में पंजाब को लेकर हलचल बढ़ी थी. क्योंकि अगले साल राज्य में चुनाव होने हैं, ऐसे में अब दिल्ली में ये मीटिंग हुई. वहीं, कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कुछ दिनों पहले पंजाब के विवाद को सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, जिसके समक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और और नवजोत सिंह सिद्धू समेत पंजाब के अन्य नेताओं ने अपनी बातें कहीं थी.

बेटे के साथ बाजवा ने की कैप्टन से मुलाकात

इधर, विधायक फतेह जंग बाजवा ने अपने बेटे अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ फतेह जंग बाजवा और नौकरी का प्रस्ताव छोड़ने वाले उनके बेटे अर्जुन बाजवा बड़े ही कॉन्फिडेंट नजर आए.

News Source – Aaj Tak

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like