kukrukoo
A popular national news portal

IPL 2021 : इस अभिनेत्री को है आईपीएल के आयोजन से ऐतराज़, क्या वज़ह वाजिब है?

आखिर क्यों इस अभिनेत्री ने आईपीएल के आयोजन पर सवाल उठाए हैं और क्या उसकी वजब वाजिब है?

IPL 2021 : इस अभिनेत्री को है आईपीएल के आयोजन से ऐतराज़, क्या वज़ह वाजिब है? जहां एक और कई क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल-2021 का आनंद ले रहे हैं, वहीं बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने इसके आयोजन पर सवाल उठाए हैं।

कौन है ये अभिनेत्री

ये अभिनेत्री है श्रेया धनवंतरी, जो एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं। इन्होंने इमरान हाशमी के साथ ‘वाई चीट इंडिया’ फिल्म से बॉलीवुड में प्रवेश किया था। इसके साथ ही इन्हें ‘द फैमिली मैन’ और ‘स्कैम 1992’ में देखा गया है।

…और क्या है श्रेया का सवाल

श्रेया ने अपने ट्विर अकाउंट पर किए एक ट्वीट के ज़रिए यह ज़ाहिर किया है कि जहां एक ओर दुनिया में कोविड महामारी जैसी समस्या चल रही है, वहीं आईपीएल के आयोजन पर सबकी चुप्पी बनी हुई है। अपने ट्वीट में श्रेया ने कहा, ‘तथ्य यह है कि आईपीएल चल रहा है और कई बड़े ताकतवर लोगों ने चुप्पी साधी हुई है। इससे मैं भूल जा रही हूं कि हमारा राष्ट्र एक मुख्य मानवीय चिकित्सा-राजनीतिक मानव निर्मित संकट से जूझ रहा है।’

श्रेया ने केवल अपना एक नज़रिया साझा किया है, लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि उनका ये सवाल वाजिब है या उनका ये नज़रिया सही है? पूरी दुनिया कोविड महामारी की मार झेल रही है, जिसने और भी बड़ा विकराल रूप धारण कर लिया है। ऐसे में आईपीएल का आयोजन किस प्रकार से सही है? अगर आपको लगता है कि ये सही है, तो हमें इसका कारण बताएं और अगर नहीं, तो भी हमें बताएं। हम आपके इन तथ्यों को अपनी इस वेबसाइट पर पेश करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like