kukrukoo
A popular national news portal

Shahrukh Comeback : इस फिल्म में दिखेगा शाहरुख़ का शानदार लुक, फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

Shahrukh Comeback  : शाहरुख़ खान लंबे समय से सुनहरे पर्दे से गायब हैं। ऐसे में फैंस उनको पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख़ की फिल्म वैसे भी पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इन सबके बावजूद उनके ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं आई है; वह आज भी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक बने हुए हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें एक बार फिर से सुनहरे पर्दे पर जलवा बिखेरते हुए देखना चाहते हैं।

पठान फिल्म से उनका लुक पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोगों ने उनके लुक को काफी सराहा है और लोग उनके इस लुक को सुनहरे पर्दे पर देखने के लिए बैताब हैं। फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में किंग खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं। किंग खान की यह फिल्म इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इनदिनों बॉलीवुड को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। एक से एक धुरंधर फिल्म इनदिनों फ्लॉप हो रही है। हाल ही में आई शमशेरा का हाल देख लीजिए। फिल्म औधे मुंह गिरी। सुपरस्टार रणबीर कपूर का स्टारडम भी इस फिल्म को नहीं बचा पाया।

वहीं दक्षिण सिनेमा अपने बूम पर है और लगातार बॉलीवुड को ललकार रहा है।

Shahrukh Comeback
Shahrukh Comeback

हाल ही में दक्षिण की फिल्म आरआरआर, बाहुबली इत्यादि ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और बहुत सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए। इन फिल्मों ने बॉलीवुड को कमाई के मामले में सीधे चुनौती दी है। ऐसे में बॉलीवुड लवर्स, निर्माता, निर्देषक सभी एक अदद ऐसे फिल्म की बाट जोह रहे हैं, जो आए और दक्षिण सिनेमा की तरह पर्दे पर आग लगा दे और फिर से लोगों का रूझान बॉलीवुड की ओर हो। शाहरुख़ से बेहतर इसके लिए और कोई नहीं हो सकता।

उन्होंने कई फिल्मों को अपने दम पर हिट कराया है और बॉलीवुड को मालामाल भी किया है। वैसे भी फिल्म में उनके लुक ने तो पहले ही धमाल मचा दिया है और टीजर ने तो उनके फैंस के होष ही उडा दिए थे। टीजर में उन्होंने अपने टोन्ड बॉडी को शानदार तरीके से दिखाया है, जिससे पहले से ही इस फिल्म को लेकर काफी बातें हो रही हैै। उम्मीद है यह फिल्म बॉलीवुड की नैया पार लगाएगा और किंग खान की असफल हो रही फिल्मों का सिलसिला भी समाप्त करेगा।

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like