SBI ने उठाया दिलदार कदम, कोरोना मरीजों को दी ये सौगात
SBI took heartfelt step, gave this gift to Corona patients
नई दिल्लीः देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते अब तक करीब 3. 67 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना वायरस संक्रमण से निटपने के लिए सरकार एहतियात बरतने की अपील कर रही हैं। कारोबार चौपट होने से लोगों को आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना मरीजों को भी पैसों की दिक्कत आ रही है। ऐसे में देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने यूजर्स के तमाम सुविधाओं की लॉन्चिंग करता रहता है।
एसबीआई ने एक अनूठी जमानत-मुक्त लोन योजना ‘कवच पर्सनल लोन’ को लॉन्च कर दिया है। इससे ग्राहकों को व्यक्तिगत लोन दिया जाएगा। ऋण ग्राहक के स्वयं और परिवार के सदस्यों के कोविड इलाज खर्च को कवर करता है।
एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने इसको लॉन्च किया। इस योजना के तहत ग्राहक 60 महीने के लिए 8.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की प्रभावी ब्याज दर पर 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं, जिसमें तीन महीने की मोरेटोरियम अवधि भी शामिल है।
यह अनूठा प्रोडक्ट को-लेटरल फ्री पर्सनल लोन की केटेगरी के तहत पेश किया जा रहा है और इस श्रेणी में सबसे कम ब्याज दर पर मिलता है। इस योजना के तहत कोविड से संबंधित चिकित्सा व्यय के लिए पहले से किए गए खर्च की प्रतिपूर्ति भी प्रदान की जाएगी।
खारा ने कहा, हमें कोविड -19 संकट के मद्देनजर प्रभावित लोगों की मदद के लिए एसबीआई कवच व्यक्तिगत ऋण योजना शुरू करने पर खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें विश्वास है कि यह नई योजना लोगों को बिना किसी परेशानी के कोविड उपचार संबंधी खचोर्ं का इंतजाम करने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
News Source- News 24