सलमान का रिएक्शन था देखने लायक, जब विक्की कौशल ने कटरीना कैफ से पूछा- मुझसे शादी करोगी?
Salman's reaction was worth watching, when Vicky Kaushal asked Katrina Kaif- Will you marry me?
विकी कौशल और कटरीना कैफ एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनके पुराने वीडियोज वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में विकी कटरीना से पूछते नजर आ रहे हैं, ‘मुझसे शादी करोगी’? यह एक अवॉर्ड शो का वीडियो है, जिसमें सलमान खान भी पहुंचे थे। विकी के ऐसा कहते ही सलमान खान का रिऐक्शन देखने लायक है। सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता भी दिखाई दे रही हैं।

सलमान ने दिया मजेदार रिऐक्शन
इस वीडियो में विकी बोलते हैं, आप किसी अच्छे से विकी कौशल को ढूंढ़कर शादी क्यों नहीं कर लेते? शादी का सीजन चल रहा है, मुझे लगा आपका भी मन कर रहा होगा, मुझे लगा आपसे भी पूछ लेता हूं। कटरीना कहती हैं, क्या? फिर विकी कहते हैं, मुझसे शादी करोगी? इसके बाद सलमान दिखाए जाते हैं जो कि आंखें बंद करके अपनी बहन अर्पिता के कंधे पर सिर रख लेते हैं। कटरीना जवाब देती हैं, हिम्मत नहीं है। इस पर कटरीना का जवाब सुनकर सलमान चौंककर उठ जाते हैं।
View this post on Instagram
कमली-कमली पर डांस वीडियो वायरल
विकी कौशल और कटरीना कैफ का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी विकी कटरीना के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। अवॉर्ड शो के दौरान विकी पहले ‘कमली-कमली’ में डांस करते नजर आते हैं फिर कटरीना कैफ के कहने पर ‘उरी’ फिल्म का डायलॉग ‘हाउ इज द जोश’ बोलते हैं।
विकी-कटरीना की डेटिंग के चर्चे
विकी कौशल और कटरीना कैफ के अफेयर के चर्चे लंबे वक्त से चल रहे हैं। दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि दोनों इवेंट्स, पार्टीज और आउटिंग पर साथ देखे जाते हैं। बीते दिनों अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने Zoomtv को दिए इंटरव्यू< के दौरान कहा था कि उन्हें भी विकी-कटरीना साथ हैं। हालांकि बाद में उन्होंने ये भी कहा था कि ये खुलासा उन्हें प्रॉब्लम में डाल सकता है।
News Source- Hindustan
#kukrukoo