Bajaj Chetak EV की डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी, सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर चलेगी
Bajaj Chetak EV deliveries will start soon, will run 85 km on a single charge
Bajaj Chetak को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में खूबसूरत डिज़ाइन के साथ-साथ दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। यही कारण है कि समय-समय पर इसकी बुकिंग खुलने के तुरंत बाद, जबरदस्त डिमांड के चलते कंपनी को इसकी बुकिंग को बंद करना पड़ जाता है।

मजह 48 घंटों में हाई डिमांड के चलते बुकिंग रोकनी पड़ी
पिछले कुछ समय से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की बुकिंग देश के दो राज्यों में ली जा रही थी और इसकी डिलीवरी को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की गई थी। अब, मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak EV) की डिलीवरी इस साल की तीसरी तिमाही से शुरू कर दी जाएगी।
Bajaj Chetak EV deliveries will start soon, will run 85 km on a single charge
Bajaj Auto ने अपनी 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी Bajaj Chetak EV की डिलिवरी भारत में त्योहारी सीज़न के शुरू होने से ठीक पहले सितंबर वाली तीसरी तिमाही से शुरू होने की संभावना है। अभी तक कंपनी ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुकिंग पर ही रखा है। उसमें भी 13 अप्रैल को चेतक की बुकिंग शुरू होने के महज 48 घंटों के भीतर ही हाई डिमांड के चलते बुकिंग बंद कर दी गई थी।
Bajaj ने 2020-21 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर सकती है। कंपनी के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का कहना है कि 2020 में शुरू की गई चेतक की सबसे शुरुआती बुकिंग को कोरोनावायरस महामारी के कारण रोकना पड़ा था। हालांकि जैसा कि हमने बताया कि अप्रैल में शुरू हुई बुकिंग को कथित तौर पर जबरदस्त डिमांड के चलते रोकना पड़ा। फिलहाल इस स्कूटर को केवल पुणे और बेंगलुरु में ही बेचा जा रहा है। हालांकि, इसे जल्द ही चेन्नई और हैदराबाद में बेचा जाएगा।