kukrukoo
A popular national news portal

Rajasthan Politics : भाजपा को वसुन्धरा राजे का नहीं PM Modi का चेहरा चाहिए , गुटबाजी चरम पर

Rajsthan poltics: BJP wants PM Modi's face, not Vasundhara Raje's, factionalism at its peak

Rajasthan Politics : राजस्थान में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाली है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व ने मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है. पूनिया का बयान बीजेपी नेताओं की जयपुर में हुई अहम बैठक के बाद सामने आया है. जिसमें पीएम मोदी ने भी वर्चुअली हिस्सा लिया था. 

Rain Death : देशभर में बारिश व आंधी से 57 की मौत , बिहार सबसे अधिक प्रभावित

पार्टी में गुटबाजी को लेकर भी दिया जवाब
सतीश पूनिया ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि, राजस्थान पर केंद्रीय नेतृत्व ने फोकस किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन बार राज्य का दौरा कर चुके हैं. वहीं इस दौरान पूनिया ने गुटबाजी को लेकर भी जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि, गुटबाजी कांग्रेस में है, भाजपा पार्टी के आलाकमान के कहने पर चलने वाली पार्टी है, उस मर्यादा से कोई बाहर नहीं जाएगा. फिलहाल मेरे से भी बड़े नेताओं ने तय कर लिया है कि मोदी जी के नाम पर और मोदी के चेहरे पर पार्टी मिलकर  चुनाव लड़ेगी. 

बीजेपी नेता पूनिया ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. जिसमें उन्होंने कहा कि, मैंने देखा कि कई बार उन्होंने कहा है कि देश में आग लग जाएगी. यानी उनकी फितरत है कि देश में आग लगाना चाहते हैं. राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा  हुए. इसलिए उनमें परिपकवता नहीं है. 

Rajasthan Politics
Rajasthan Politics

ये सत्ता से बाहर रहने की बौखलाहट – पूनिया
राहुल गांधी के कैंब्रिज में दिए गए बयान पर सतीश पूनिया ने आगे कहा कि, एक नरेटिव सेट करने कि कोशिश हुई है. लेकिन हमने बताया है कि एपीजे अब्दुल कलाम भी राष्ट्रपति बन सकते हैं और रामनाथ कोविंद भी बन सकते हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी का बयान सत्ता से बाहर रहने की बौखलाहट की वजह से है. प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं, जो भी बदलाव आया है उनकी वैचारिक सोच की वजह से आया है, राहुल गांधी के बयानों में कोई दम नहीं है. कांग्रेस में तो कांग्रेस के भीतर ही आवाज दवाई जा रही है, कांग्रेस के बिखराव का कारण कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र की कमी ही सबसे बड़ा कारण है. 

पीएम मोदी ने बीजेपी की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा, ‘संगठन व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से बड़ा है। वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में कमल खिला है।’ वसुंधरा समर्थक इसे कटाक्ष के तौर पर मान रहे हैं। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के एक समर्थक नेता ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों को भी एक संदेश दिया गया कि ‘व्यक्तिगत वफादारी से उन्हें किसी तरह का लाभ नहीं मिलने वाला।’ वसुंधरा समर्थक गुटबाजी को हवा दे रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चाहते हैं कि प्रदेश इकाई में मतभेदों को दूर किया जाए। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से राजस्थान के जयपुर में शुरू हुई। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ स्टेट यूनिट्स के प्रभारियों को पार्टी साफ तौर पर यह संदेश देने की कवायद में जुटी है कि ‘संगठन व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से बड़ा है’। 

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like