प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर 6 करोड़ फॉलोवर्स
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय हैं। अब उनके ट्विटर अकाउंट पर 6 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं। सितम्बर 2019 में उनके 5 करोड़ फॉलोवर्स थे। अब महज 10 महीने में उनकी लोकप्रियता में एक करोड़ का इजाफा हो गया है।
प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में देश ही नहीं दुनिया के कई नेताओं से आगे हैं। सोशल मीडिया पर मोदी की लोकप्रियता की चर्चा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी करते रहे हैं। ऐसे में इस नई उपलब्धि से उनकी लोकप्रियता को और बल मिलेगा। प्रधानमंत्री विश्व के उन गिने चुने नेताओं में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया का प्रयोग काफी चतुराई से करते हैं।
इस मौके पर भाजपा ने अपने इस लोकप्रिय नेता को बीजेपी4इंडिया इंस्टाग्राम अकाउंट से बधाई दी।
देश में मौजूद अन्य नेताओं की बात करें तो, इस मुकाम तक पहुंचता अभी कोई भी नेता नहीं दिख रहा। चीन समेत अन्य मुद्दों पर लगातार उन्हें घेरने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उनके आस-पास भी नहीं है। राहुल के ट्विटर पर लगभग 1.5 करोड़ फॉलोवर्स हैं।