PM मोदी ने आज बिना ड्राइवर वाली ट्रैन को दिखाई हरी झंडी
PM मोदी ने आज बिना ड्राइवर वाली ट्रैन को दिखाई हरी झंडी
भारत में पहली चालक रहित ट्रैन (Driverless train) आज से दिल्ली में दौड़ना शुरु हो गई है। यह मेट्रो ट्रैन मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डेन) पर चलेगी, दिल्ली मेट्रो को यह सौगात आत्म-निर्भर भारत के तहत मिली है, यह चालक रहित ट्रैन पूर्ण रूप से भारत में ही बनी है। PM मोदी ने आज सुबह 11 बजे खुद इस ट्रैन को वीडियो कॉन्फ्रेंस से हरी झंडी दिखा कर इसका उद्घाटन किया।
भारत में बनी इस मेट्रो ट्रैन को मेट्रो युग में क्रांति के रूप और नए युग की मेट्रो बातया है,
बिना ड्राइवर की ट्रैन के साथ आज PM मोदी NCMS कार्ड की सौगात दिल्ली मेट्रो को देंगे इस कार्ड से मेट्रो के अंदर कैश पैसो की जरुरत नहीं होगी, टिकट से लेकर शॉपिंग तक सभी काम इस कार्ड से संभव होंगे,
PM मोदी ने कहा की “मुझे आज से लगभग 3 साल पहले मजेंटा लाइन के उद्घाटन का सौभाग्य मिला था, आज फिर इसी रुट पर देश की पहली ऑटोमेटिड मेट्रो का उद्घाटन करने का अवसर मिला. ये दिखाता है कि भारत कितनी तेजी से स्मार्ट सिस्टम की तरफ आगे बढ़ रहा है,
PM मोदी ने आगे कहा, ‘आज नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड से भी मेट्रो जुड़ रही है. पिछले साल अहमदाबाद से इसकी शुरुआत हुई थी. आज इसका विस्तार दिल्ली मेट्रो की एयर पोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हो रहा है.
डीएमआरसी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि मेजेंटा लाइन पर बिना ड्राइवर वाली ट्रेन की शुरुआत होने के साथ ही डीएमआरसी दुनिया के उन चुनिंदा सात मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो जाएगी, जो बिना ड्राइवर की मेट्रो का इस्तेमाल करती है, उन्होंने आगे कहा की DMRC 2021 तक 57 किमी लंबी पिंक लाइन पर भी चालक रहित मेट्रो की शुरुआत कर देगी जो मिजलीस पार्क से शिव विहार के बीच चलेगी,
इन चालक रहित मेट्रो ट्रेनों में मानव का काम शुन्य बराबर भी नहीं होगा, जिससे मानव गलतियों या भूल से होने वाले हादसे की आकांशा खत्म हो जाएगी