kukrukoo
A popular national news portal

Oppo का यह फोन मचा रहा है धमाल, कुछ ही दिन में करोड़ो की कमाई

Credit- News Nation. नई दिल्ली :Oppo का यह फोन मचा रहा है धमाल, कुछ ही दिन में करोड़ो की कमाई। स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) ने कहा कि उसने भारतीय बाजार में एफ-19 प्रो सीरीज (Oppo F19 Pro Series) के साथ केवल तीन दिनों में 2,300 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की है. हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन की बिक्री ने अप्रत्याशित सफलता दर्ज की है. पिछले साल एफ-17 प्रो की लॉन्चिंग की तुलना में एफ-19 प्रो ने पहले दिन की बिक्री के मामले में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल की है.

Oppo

दो वेरिएंट्स एफ19 प्रो प्लस 5जी और एफ19 प्रो ने उपभोक्ताओं को खासतौर पर आकर्षित किया है. ओप्पो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी दमयंत खनोरिया ने एक बयान में कहा, “2021 हमारे लिए एक ऐतिहासिक वर्ष साबित हो रहा है. अपने उपभोक्ताओं के विश्वास, ईमानदारी और प्यार के कारण, हम आने वाले महीनों और वर्षों में एक निरंतर गति निर्धारित करते रहेंगे. गति सब कुछ है.

8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा
ओप्पो एफ19 प्रो प्लस की कीमत 25,990 रुपये रखी गई है, जिसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा है. दूसरी ओर, 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आने वाले ओप्पो एफ19 प्रो की कीमत 21,490 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,490 रुपये है. ओप्पो एफ19 प्रो प्लस 6.4-इंच फुल-एचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 60 हाट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश की गई है. ओप्पो एफ19 प्रो प्लस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू एसओसी है और साथ ही इसमें 8 जीबी की एलपीडीडीआर4एक्स रैम भी मौजूद है.

डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जो एक एफ/1.7 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल मैक्रो शूटर, 2 मेगापिक्सल पोट्र्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर की सुविधा दी गई है. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है। ओप्पो एफ19 प्रो प्लस में 4,310 एमएएच की बैटरी है जो 50 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करती है. वहीं एफ19 प्रो में 1080पी रेजोल्यूशन और टॉप-लेफ्ट पंच-होल के साथ 6.43-इंच की सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। फोन मीडियाटेक हेलियो पी95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 4310 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चाजिर्ंग, 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा से लैस है.

Oppo का यह फोन मचा रहा है धमाल, कुछ ही दिन में करोड़ो की कमाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like