kukrukoo
A popular national news portal

NCB ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को किया गिरफ्तार

NCB arrests Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने बुधवार को इकबार कासकर को गिरफ्तार किया है. ड्रग्स मामले में प्रोडक्शन वारंट पर इकबाल कासकर की कस्टडी ली है.

NCB arrests Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. ड्रग्स मामले में प्रोडक्शन वारंट पर इकबाल कासकर की कस्टडी ली है. हाल ही में एनसीबी ने चरस के दो कंसाइनमेंट पकड़े थे, जिनको पंजाब के लोग कश्मीर से मुंबई बाइक से लाया करते थे. इस मामले में करीब 25 किलोग्राम चरस पकड़े गए थे.
इसी मामले में आगे की जांच के दौरान ही एनसीबी को अंडरवर्ल्ड के तार मिले.

इसी वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की कस्टडी एनसीबी ने ली है. इकबाल को कुछ समय मे एनसीबी के ऑफिस में लाया जाएगा. मामले की जांच के दौरान एनसीबी को टेरर फंडिंग और ड्रग्स की सप्लाई के लिए अंडरवर्ल्ड कनेक्शन से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे थे.

इसके आधार पर एनसीबी ने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और चरस की सप्लाई के कनेक्शन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से मिले जिसके बिनाह पर ठाणे जेल में बंद इकबाल कासकर की एनसीबी ने रिमांड ली है

News Source – ABP News

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like