kukrukoo
A popular national news portal

Myanmar में सैन्‍य तख्‍तापलट, आंग सांग सू की गिरफ्तार, एक साल के लिए पूरे देश में इमर्जेंसी लगाई गई

Myanmar में सैन्‍य तख्‍तापलट, आंग सांग सू की गिरफ्तार, एक साल के लिए पूरे देश में इमर्जेंसी लगाई गई

म्यांमार में हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि देश में पूरे 1 साल के लिए इमरजेंसी लगाने की नौबत आ पड़ी है। म्यांमार की सेना ने देश की नेता आंग सांग सू की और राष्ट्रपति यू विन म्यिंट को गिरफ्तार कर लिया गया है । देश की दो बड़ी हस्तियों के गिरफ्तार हो जाने के बाद देश में 1 साल के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है। म्यांमार की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो , अचानक से आपातकाल लग जाने पर पूर्व जनरल तथा उपराष्‍ट्रपति मिंट स्‍वे को कार्यकारी राष्‍ट्रपति बना दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ साथ मिंट स्वे को सेना प्रमुख का दर्जा भी दिया गया है। म्यांमार की चलती इन स्थितियों को देखते हुए सड़कों पर सेना तैनात की गई है और सभी फोन लाइने बंद कर दी गई हैं ।

आपको बता दें कि, कल सुबह राष्ट्रपति आंग सांग सू की और उनकी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के घर छापेमारी करके सेना ने उनको हिरासत में ले लिया है। इस खबर की जानकारी स्वयं एनएलडी के प्रवक्‍ता मयो न्‍यूंट ने दी। म्यांमार की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें वहां से ” उठाया ” गया।

म्यांमार की घटना पर भारत की प्रतिक्रिया –
Myanmar के साथ अच्छे संबंध रखने वाले भारत ने म्यांमार की इस घटना पर घोर चिंता व्यक्त की है । एमआर कि इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने कहा है कि , म्यांमार में लोकतांत्रिक परिवर्तन होने पर भारत ने हमेशा अपना समर्थन दिया है। ऐसे में भारत का मानना है कि देश में कानून, शासन , और लोकतंत्र का सख्ती से पालन होना चाहिए।

भारत का कहना है कि हर हाल में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बरकरार रखना चाहिए तथा इसे किसी भी प्रकार से बंद नहीं होने देना चाहिए । भारत का कहना है कि वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन को दी गई म्यांमार की खबर
अमेरिका ने भी म्यांमार की मौजूदा स्थिति पर और सेना के एक्शन से गहरी चिंता जताई है । अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन पास्की ने म्यांमार के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि, अमेरिका म्यांमार की स्थिति को देखते हुए चिंतित है।

अमेरिका ने सेना द्वारा किए गए लोकतांत्रिक बदलाव द्वारा देश के संविधान को खोखला कर देने की बात कही है ।

Myanmar में सैन्‍य तख्‍तापलट, आंग सांग सू की गिरफ्तार, एक साल के लिए पूरे देश में इमर्जेंसी लगाई गई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like