kukrukoo
A popular national news portal

PUBG खेलने से रोका तो मां की गोली मारकर की हत्या

PUBG की लत काफी खराब होती है, ये तो सुना था, लेकिन कोई पबजी के लिए अपनी मां की ही हत्या कर दे, ये पहली बार सुना है. जी हाँ ये आश्चर्यजनक घटना उत्तरप्रदेश की है, जहाँ एक कपूत ने  PUBG के चक्कर में अपनी मां की हत्या कर दी.  राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय लड़के को मां ने गेम खेलने से रोका था. जिसके बाद लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. 

बकौल NDTV, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए घटनास्थल का मुआयना किया. जांच के दौरान पता चला कि 16 वर्षीय बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्वी लखनऊ के एडीसीपी कासिम आबिदी ने मंगलवार को कहा, “पबजी गेम खेलने से रोकने के बाद नाबालिग लड़के ने अपनी मां को गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.”

Good news for PUBG lovers, Android users download this way
Source: Google

पुलिस ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़का गेम खेलने का आदी था और उसकी मां उसे गेम खेलने से रोकती थी, जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से इस घटना को अंजाम दिया. एडीसीपी ने आगे बताया कि लड़के ने “किसी इलेक्ट्रीशियन के बारे में एक फर्जी कहानी सुनाकर” जांच के दौरान पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने लड़के को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.”मार्च में इसी तरह की एक घटना में, मुंबई से आई थी. जहां ठाणे के निवासी को तीन दोस्तों ने कथित तौर पर पबजी गेम खेलने के दौरान दुश्मनी को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी समेत दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है.

#kukrukoo

source- NDTV

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like