kukrukoo
A popular national news portal

Jofra Archer’s Twitter War : तो इस लेखिका से आखिर क्यों टि्वटर पर भिड़ गए जोफ्रा

अपने साथी क्रिकेट खिलाड़ी के लिए इस लेखिका के साथ आखिर क्यों टि्वटर पर भिड़ गए जोफ्रा आर्चर

Jofra Archer’s Twitter War : इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर और एक लेखिका के बीच टि्वटर पर बड़ी जंग छिड़ गई है। इस जंग में आर्चर सीधे-सीधे एक लेखिका को उनके साथी क्रिकेट खिलाड़ी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए लताड़ लगा रहे हैं।

जी हां, वो खिलाड़ी जिनके लिए आर्चर महिला लेखिका के साथ टि्वटर पर भिड़े हैं, वो और कोई नहीं बल्कि लोकप्रिय बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ मोइन अली हैं और वो लेखिका जिनके साथ आर्चर टि्वटर पर भिड़े हैं वो हैं तस्लीमा नसरीन।

आखिर किस ट्वीट से शुरू हुई लड़ाई?

कुछ घंटे पहले तस्लीमा ने एक ट्वीट अपने टि्वटर पेज पर साझा किया था, जिसमें उन्होंने मोइन अली के खिलाफ गलत भाषा का उपयोग किया था। हालांकि, उन्होंने अब यह ट्वीट हटा दिया है।

इस ट्वीट में तस्लीमा ने कहा था, “अगल मोइन अली क्रिकेट में शामिल नहीं होते, तो वह आईएसआईएस में शामिल होने के लिए सीरिया चले गए होते।” यहां आपको बता दें कि आईएसआईएस एक आतंकवादी संगठन है।

इस ट्वीट से गुस्सा होकर  और इस पर रिट्वीट करते हुए आर्चर ने लिखा, “क्या आप ठीक हैं? मुझे तो नहीं लगता कि आप ठीक हैं?”

इस ट्वीट के बाद से कई अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी तस्लीमा को लताड़ लगाई। साकिब महमूद ने कहा, “यकीन नहीं होता।बकवास इंसान।” इसके अलावा, सैम बिलिंग्स ने लिखा, “कृपया हर कोई इस टि्वटर अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट करें। बकवास।”

इस ट्वीट के बाद, तस्लीमा ने एक और ट्वीट कर अपनी सफाई देने की कोशिश की। उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “नफरत करने वाले ये बेहद अच्छी तरह से जानते हैं कि मेरा मोइन अली वाला ट्वीट व्यंग्यात्मक था, लेकिन उन्होंने मुझे अपमानित करने के लिए इसे एक मुद्दा बनाया, क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को धर्मनिरपेक्ष बनाने की कोशिश करती हूं और इस्लामी कट्टरता का विरोध करती हूं।मानव जाति की सबसे बड़ी मुसीबतों में से एक है कि एक महिला समर्थक वामपंथी इस्लामी विरोधी है।”

तस्लीमा के इस ट्वीट का लिंक हमने आपके साथ यहां साझा किया है- https://twitter.com/taslimanasreen/status/1379396677514231810

इस ट्वीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आर्चर ने लिखा, “व्यंग्यात्मक? कोई भी नहीं हंस रहा है, तुम भी नहीं। कम से कम तुम इतना कर सकती हो कि इस ट्वीट को हटा दो।”

तस्लीमा के एक ट्वीट से बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जिसमें हर किसी ने उन्हीं को गलत ठहराया। इसके बाद, उन्होंने और कोई ट्वीट नहीं किया, लेकिन आर्चर ने उनके दूसरा ट्वीट करने की प्रतिक्रिया में कहा, “अपनी सांस को दोबारा बोलने में खर्च न करें। आपने जो पहली बार कहा, वो सबने सुना।” इस ट्वीट के बाद, आर्चर ने भी कोई अन्य ट्वीट नहीं किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like