kukrukoo
A popular national news portal

मई बीते 121 वर्षों में सबसे ज्यादा बारिश वाला दूसरा महीना बना

May became the second most rainy month in the last 121 years

विनोद कुमार

नई दिल्ली. गत मई महीने में देश में रिकॉर्ड बारिश हुई, जो पिछले 121 वर्षों में दूसरा सबसे अधिक बारिश वाला महीना रहा.

बारिश

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष मई माह सर्वाधिक बारिश के मामले में पिछले 121 साल में दूसरे स्थान पर रहा. मई महीने में पूरे देश में 107.9 मिमी बारिश हुई जो औसत 62 मिमी वर्षा से काफ़ी अधिक है.इससे पहल वर्ष 1901 के मई महीने में 107.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी.

मई महीने में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड वर्ष 1990 में बना था. तब 110.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. मौसम विभाग ने लगातार आये दो चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ को इसका कारण बताया.

मई में अरब सागर में चक्रवात ताऊते आया था, तो बंगाल की खाड़ी में यास चक्रवात आया था. इसका असर ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में देखने को मिला जहाँ जबरदस्त बारिश हुई.

पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियों के कारण न केवल पश्चिमी और पूर्वी तटों के राज्यों में बल्कि देश के अन्य हिस्से में भी काफ़ी बारिश हुई. चक्रवाती हवाएं कमजोर होने के साथ साथ उत्तर भारत की तरफ बढ़ गई और वहाँ कई हिस्से में जबरदस्त बारिश देखने को मिली. वहीँ यास चक्रवात के कमजोर पड़ने के साथ साथ झारखण्ड, बिहार समेत पूर्वी भारत में बारिश हुई.

दूसरी तरफ जून महीने में अब तक देश में इस वर्ष एक जून से 21 जून के बीच 25 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

गौरतलब है कि मार्च, अप्रैल और मई 2021 में सामान्य तौर पर चार से छह पश्चिमी विक्षोभ रहते हैं. लेकिन इस बार इनकी संख्या नौ तक पहुंच गई. इसी कारण देश के कई राज्यों में बिना मौसम बरसात हुई.

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like