kukrukoo
A popular national news portal

Pradeep Patwardhan passes away : मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का निधन

Pradeep Patwardhan passes away

Pradeep Patwardhan passes away  : मराठी इंडस्ट्री से एक दुखद भरी खबर सामने आ रही है। मशहूर मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 52 साल की उम्र में अपने गिरगांव स्थित घर में अंतिम सांस ली। अभिनेता ने मराठी नाटकों, फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। प्रदीप पटवर्धन को मराठी सिनेमा में एक हास्य अभिनेता के रूप में जाना जाता था।

बैंक में करते थे नौकरी
1 जनवरी 1970 को जन्मे प्रदीप पटवर्धन को बचपन से ही अभिनय का शौक था। उन्होंने मराठी थिएटर में भी काफी योगदान दिया है। कॉलेज के दिनों में वन एक्ट प्ले से करियर की शुरुआत करने के बाद उन्हें प्रोफेशनल थिएटर में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उनका फिल्मी सफर शुरू हो गया। शुरुआती दिनों में वह बैंक में नौकरी किया करते थे और छुट्टी लेकर अपने नाटक के लिए जाते थे।
Pradeep Patwardhan passes away  : मराठी इंडस्ट्री से एक दुखद भरी खबर सामने आ रही है। मशहूर मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
Pradeep Patwardhan passes away  : मराठी इंडस्ट्री से एक दुखद भरी खबर सामने आ रही है। मशहूर मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
दर्शकों के दिल में बनाई खास जगह

‘मोरूची मावाशी’ नाटक में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस रोल ने सबके मन में घर बना लिया था। ‘नवरा माजा नवसाचा’, ‘लवू का लाठ’ जैसे कई फिल्मों में भी उन्होंने यादगार रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 2019 में प्रदीप पटवर्धन को अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

पिछले कुछ समय से थे बीमार
अभिनेता प्रदीप पटवर्धन पिछले कुछ समय से अपनी तबीयत के चलते फिल्मों और थिएटर से दूरी बनाए हुए थे। वैसे तो प्रदीप की पहचान एक हास्य अभिनेता के रूप में थी, लेकिन उन्होंने कुछ गंभीर किरदार भी निभाए हैं। उन्होंने विलेन का किरदार भी निभाया है, लेकिन दर्शकों को वह कॉमेडी करते ही ज्यादा पसंद आए। ऐसे में वह हास्य किरदार ही ज्यादा निभाते थे।

 

Photo and content source- amar ujala 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like