Kanpur News: बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीटती थी बहू, पड़ोसियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
Kanpur News: The daughter-in-law used to beat the elderly mother-in-law badly, neighbors made a video viral
Kanpur News: यूपी के कानपुर (Kanpur News) में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने इंसानियत को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है। वीडियो कानपुर जिले (Kanpur News) के चकेरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में एक महिला अपनी 105 वर्षीय सास को जानवरों की तरह पीटते नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सास पर उत्पीड़न करने वाली बहू को धर दबोचा। पुलिस बहू से थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
कानपुर में इंसानियत शर्मसार, बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीटती थी बहू, पड़ोसियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल।
कानपुर पुलिस ने वीडियो पर लिया संज्ञान बहू को किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/GonJUsK87r— kanpur hindustan (@KanpurHindustan) May 13, 2022
वीडियो में एक चारपाई पर बैठी बुजुर्ग सास को उसकी बहू कभी बुरी तरह पीट रही है तो कभी बाल पकड़कर जमीन पर पटक रही है। सास को नहलाने से लेकर खाना खिलाने तक में जानवरों जैसा व्यवहार देख पड़ोसियों ने पूरा वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
चकेरी के घाऊखेड़ा निवासी भगवान बली की 105 वर्षीय मां जयराम देवी हैं। इलाके के लोगों के अनुसार भगवान बली ई रिक्शा चालक है। लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी आरती गुप्ता अपनी सास की बेरहमी से पिटाई करती हैं। वीडियो देखने के बाद चकेरी इंस्पेक्टर महिला पुलिस के साथ भगवान बली के घर पहुंचे और आरती को पकड़कर थाने ले आए। चकेरी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने बताया कि आरोपित बहू से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है। ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस वीडियो ने उन्हें हिला दिया। पूरे मामले की जांच एसीपी मृगांक शेखर को सौंपी गई है।Read More….
#kukrukoo