kukrukoo
A popular national news portal

IPL 2021 : एबी डिविलियर्स ने जिताया हारा हुआ मैच, RCB की बड़ी जीत

IPL 2021 : एबी डिविलियर्स ने जिताया हारा हुआ मैच, RCB की बड़ी जीत। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के पहले मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन 48 रन एबी डिविलियर्स ने बनाए।

IPL 2021 :

उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 39 और कप्तान विराट कोहली ने 33 रन बनाए। इससे पहले सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की 49 और सूर्यकुमार यादव की 31 की शानदार पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 160 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था।

बैंगलोर की तरफ से मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 27 रन देकर पांच विकेट झटके। पटेल ने पारी के आखिरी और 20वें ओवर में पहली चार गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

उनसे पहले आज तक कोई भी गेंदबाज मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सका था। उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुंबई के खिलाफ किसी भी गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण है।

IPL 2021 : एबी डिविलियर्स ने जिताया हारा हुआ मैच, RCB की बड़ी जीत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like