kukrukoo
A popular national news portal

IPL 2020 : कोलकाता भले हारा, लेकिन बल्लेबाज़ी ऐसी की दुनिया देखती रह गई

IPL 2020 : कोलकाता भले हारा, लेकिन बल्लेबाज़ी ऐसी की दुनिया देखती रह गई। आईपीएल के 15वें मैच के तहत बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। पहले सीएसके की ओर से फाफ डु प्लेसिस की तूफानी पारी देखने को मिली, इसके बाद केकेआर के शुरुआती पांच  बल्लेबाजों के चले जाने के बाद आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक और पेट कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया।

IPL 2020 : कोलकाता भले हारा, लेकिन बल्लेबाज़ी ऐसी की दुनिया देखती रह गई

आठवें नंबर पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पेट कमिंस ने ऐसा गदर मचाया कि दुनिया देखती ही रह गई। उन्होंने चेन्नई के बॉलरों की ऐसी पिटाई की कि खुद महेंद्र सिंह धोनी भी चकित रह गए। कमिंस ने इंग्लिश बॉलर सेम करेन के एक ओवर में 30 रन ठोक डाले। उन्होंने 23 गेंदों में शानदार फिफ्टी जड़ी। कमिंस ने फिफ्टी लगाने के लिए 5 छक्के, 3 चौके ठोके। इसके बाद तो वे रोके नहीं रुके।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पेट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदा है। उनकी ये बल्लेबाजी देख हर कोई चकित है। पेट कमिंस की बल्लेबाजी ने इस मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद थी। पेट कमिंस ने एक योद्धा की तरह अंतिम ओवर तक लड़ाई जारी रखी।

उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके ठोक 34 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए। पेट कमिंस क्रीज पर खड़े रहे। अंतिम ओवर में उनसे जीत की उम्मीद लगाए बैठे दर्शकों को उस वक्त झटका लगा जब अंतिम विकेट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा रन आउट हो गए और इसी के साथ सीएसके ने ये मैच 18 रनों से जीत लिया।

केकेआर के ओपनर नीतीश राणा 9, शुभमन गिल 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी 8, कप्तान इयोन मॉर्गन 7 रन बनाकर आउट हुए।

IPL 2020 : कोलकाता भले हारा, लेकिन बल्लेबाज़ी ऐसी की दुनिया देखती रह गई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like