kukrukoo
A popular national news portal

मौत के बाद भी हो सकता है iCloud एक्सेस, जानें कैसे

iCloud access can happen even after death, know how

icloud
SOPA

iCloud: एपल ने अपने डिवाइस के इकोसिस्टम के लिए iOS 15.2 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है और इसमें एक अहम फीचर है। नया अपडेट में सबसे अहम फीचर ये है कि, दुर्भाग्य से अगर आपकी मौत हो जाती है, तो लोग आपके एपल अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें आईक्लाउड(iCloud), फोटो, मैसेज, ईमेल और बहुत सा डेटा शामिल है।

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, एपल ने हाल ही में आईओएस 15.2 अपडेट जारी किया है, जो न्यूडिटी को बच्चों की पहुंच तक जाने से रोकता है, लेकिन माता-पिता को इसके लिए सतर्क रहना होगा। एपल अब उन्हें सचेत नहीं करने वाला है, बल्कि आगे बढ़ने से पहले बच्चों को इस तरह Adult कंटेंट के बारे में चेतावनी देगा।

OS 15.2 अपडेट के लिए अपने डिवाइस को चेक कर सकते हैं, इसके लिए आप सेटिंग कैटेगरी में जाकर फिर जनरल और आखिर में सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। इसे अमेरिका जैसे चुनिंदा मार्केट में जारी किया गया है, लेकिन जल्द ही भारत सहित हर जगह ये दिखाई दे सकता है।

सेटिंग मेनू में आप पांच लीगेसी कॉन्टैक्ट भी जोड़ सकते हैं, जो आपकी मौत के बाद आपके एपल अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। आपकी तरफ से अपनी अकाउंट डिटेल में लॉग इन करने के बाद यह स्क्रीन के निचले हिस्से में शो होता है।

आपके लीगेसी कॉन्टैक्ट ऊपर बताई गई सभी आईक्लाउड (iCloud) डिटेल देख पाएंगे, लेकिन सेव किए गए पासवर्ड को चेक नहीं कर पाएंगे। अगर आपने इसे परचेज किया है, तो उन्हें किताबों, म्यूजिक या फिल्मों तक एक्सेस नहीं मिलेगा।

अपने लीगेसी कॉन्टैक्ट को लिंक करने के बाद आप उन्हें मैसेज के जरिए एक्सेस की भेज सकते हैं। अगर लीगेसी कॉन्टैक्ट में iOS 15.2 या इसके बाद के वेरिएंट हैं, तो एक्सेस की को डिवाइस पर स्टोर किया जाएगा।

एपल के पास एक प्रिंट ऑप्शन भी है, जिससे आप एक्सेस की का प्रिंट आउट ले सकते हैं और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट को प्रिंट कराने के लिए इसे अपने लीगेसी कॉन्टैक्ट को दे सकते हैं। लीगेसी कॉन्टैक्ट आपके अकाउंट से कोई मैसेज या ईमेल नहीं भेज पाएंगे, लेकिन केवल उन्हें रिसीव कर सकते हैं।

आपके निधन के बाद आपका लीगेसी कॉन्टैक्ट digital-legacy.apple.com पर जा सकता है। वहां वे अपने (iCloud) अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं और एक्सेस की को फीड कर सकते हैं।

इसके लिए आपके लीगेसी कॉन्टैक्ट को एक डेथ सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा, जिसकी समीक्षा एपल के कर्मचारियों की तरफ से की जाती है, जिसमें इसकी कानूनी टीम के मेंबर भी शामिल हैं।

अगर Apple और उसकी कानूनी टीम की तरफ समीक्षा के बाद सब कुछ ठीक है, तो लीगेसी कॉन्टैक्ट को अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा। वे इसका इस्तेमाल वेब पर लॉग इन करने के लिए या डेटा तक पहुंचने के लिए एपल डिवाइस पर कर सकते हैं। Read More…

इसे भी पढ़े-

Kim Jong Un ने क्यों छीनी कोरियाई लोगों की हंसी?

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like