kukrukoo
A popular national news portal

Farmers Tractor Rally: आंदोलन के 7 महीने पूरे, किसानों का ट्रैक्टर मार्च, दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, ये तीन मेट्रो स्टेशन बंद

आज 26 जून को दिल्ली की सीमाओं पर किसानों को विरोध-प्रदर्शन करते हुए पूरे 7 महीने हो गए हैं। इस मौके पर किसान आज देशभर में राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इसके अलावा किसान संगठन ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी में हैं। इससे पहले किसान संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक रोष पत्र लिखा है। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वह केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करें।

राहुल गांधी बोले- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ
इस बीच भारतीय किसान यूनियन यूथ विंग के अध्यक्ष गौरव टिकेत ने कहा, ‘नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए हम आज पूरे देश में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा।’ वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों का समर्थन किया है। राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया- ‘सीधी-सीधी बात है- हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं।’

दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
किसानों की ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। ये तस्वीरें आईटीओ की हैं जहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान मुस्तैद दिख रहे हैं। वहीं, किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली में ताराचंद माथुर मार्ग और राजनिवास मार्ग दोनों तरफ से बंद रहेगा।

येलो लाइन के तीन मेट्रो स्टेशन 4 घंटे रहेंगे बंद
किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर येलो लाइन के तीन मेट्रो स्टेशन आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे लोगों के लिए बंद रहेंगे। इन स्‍टेशनों में विश्वविद्यालय, सिविल लाइन और विधानसभा शामिल हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि दिल्‍ली पुलिस की सलाह के अनुसार, सुरक्षा कारणों से यह फैसला किया गया है। वैसे डीएमआरसी ने यह फैसला लेने की वजह साफ नहीं की है।

News Source-NBT

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like