DSP Surendra Singh Vishnoi : हरियाणा में खनन माफियाओं ने डीएसपी को डम्पर से कुचला
DSP Surendra Singh Vishnoi: In Haryana, mining mafia crushed DSP with a dumper
DSP Surendra Singh Vishnoi : हरियाणा के नूंह में डीएसपी की हत्या कर दी गई (Nuh DSP Murder). ताजा जानकारी के मुताबिक आरोप है कि अवैध खनन माफिया के लोगों ने डीएसपी सुरेन्द्र विश्नोई को डंपर से कुचल दिया (DSP Surendra Singh Vishnoi).
DSP की मौके पर ही मौत हो गई. पचगांव की पहाड़ियों में डीएसपी का शव बरामद किया गया है. तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन (Illegal Mining) की घटना की जांच के लिए गए थे.घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ आरोपियों की जानकारी है वहीं कुछ का पता लगाया जा रहा है.
विस्तृत जानकारी TV9 BHARATVARSH पर उपलब्ध है।