kukrukoo
A popular national news portal

Director vs player: विश्वनाथन आनंद के साथ दो-दो हाथ को तैयार नाडियाडवाला

विश्वनाथन आनंद के साथ खास मकसद से दो-दो हाथ करते दिखेंगे साजिद नाडियाडवाला

 

Director vs player: विश्वनाथन आनंद के साथ दो-दो हाथ को तैयार नाडियाडवाला। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है। शतरंज के विश्व चैंपियन आनंद के साथ मशहूर निर्देशक साजिद नाडियाडवाला को खेलते हुए देखा जाएगा।

दो दिग्गजों के बीच की इस टक्कर के पीछे का कारण बेहद खास है। कोविड-19 के वक़्त जरूरतमंदों के लिए धन जुटाने के लिए दोनों एक खेल खेलने जा रहे हैं।

बॉलीवुड निर्माता साजिद नाडियाडवाला, विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के साथ 13 जून को यूट्यूब पर एक वर्चुअल इवेंट में शतरंज का खेल खेलेंगे, जिसके जरिये वे महामारी की इस विनाशकारी दूसरी लहर में जरूरतमंदों को अपना समर्थन प्रदान करेंगे।

यह आयोजन अधिक से अधिक लोगों को आगे आने और उन व्यक्तियों व परिवारों की सेवा में दान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है जो कोविड -19 के बीच भूखमरी के खतरे में हैं।

आयोजकों ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,”हमारी सूची में अगली चीज है फिल्म निर्देशक-निर्माता साजिद नाडियाडवाला। उन्होंने फिल्म जगत में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्हें पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के साथ 13 जून को खेलते देखा जाएगा।”

अगर आपको इस शानदार बाजी का हिस्सा बनना है, तो नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं। ये रहा लिंक- akshayapatra.org/checkmate-covid

इसके साथ ही ट्वीट का लिंक भी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। ये रहा लिंक- https://twitter.com/chesscom_in/status/1402510734391611395

साजिद का दिमागी खेल के लिए प्यार और शौक, सभी को पता है, जिसे वह अब धन जुटाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। फिल्म निर्माता ने हाल ही में अपने ऑर्गनाइजेशन ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के 500 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण अभियान भी चलाया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like