kukrukoo
A popular national news portal

Dilip kumar death : जानिए कितनी संपत्ति छोड गए हैं दिलीप कुमार

Dilip Kumar Net Worth, Lifestyle: इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए दिलीप कुमार, 50 के दशक में चार्ज किया था 1 लाख
दिलीप कुमार की संपत्ति

Dilip Kumar Net Worth and Lifestyle: हिंदी सिनेमा में यूं तो कई ऐसे एक्टर्स हुए हैं जिन्हें उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है मगर फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम अभिनेता हुए हैं जिनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों  लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों में रही है. आज सिनेमा जगत का एक महान सितारा हम सबके बीच से रुखसत (Dilip Kumar Death) हो गया. हम बात कर रहे हैं दिलीप कुमार साहब की जिन्होंने आज दुनिया को अलविदा को कह दिया. 98 साल की उम्र में उनका देहांत हो गया.

Dilip Kumar Health Update

दिलीप कुमार ने आज सुबह 7:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है. क्या आपको पता है दिलीप कुमार करोड़ों की संपत्ति (Dilip Kumar Net Worth) के मालिक हैं.

दिलीप कुमार ने आज सुबह 7:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है. क्या आपको पता है दिलीप कुमार करोड़ों की संपत्ति (Dilip Kumar Net Worth) के मालिक हैं.

Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार का नेट वर्थ 85 डॉलर मिलियन है. इंडियन करेंसी के हिसाब से उनके पास लगभग 627 करोड़ रुपए के आस पास की संपत्ति है.  महान अभिनेता हिंदी फिल्म उद्योग में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1950 के दशक में अपनी फीस के रूप में 1 लाख रुपये लिए थे.

दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती

दिलीप साहब अपनी ज़िंदगी बेहद सादगी से जीते थे. उनकी लाइफस्टाइल एकदम आम थी. हर कोई उनके व्यक्तित्व का मुरीद था. दिलीप कुमार को भारतीय फिल्मों में यादगार अभिनय करने के लिए फिल्मों का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार के अलावा पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-इम्तियाज़’ से से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा वह वर्ष 2000 से वे राज्य सभा के सदस्य है.

News Source- india TV

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like