Dhaakad Flop : क्या धाकड़ के प्रोडूसर को बेचना पड़ा अपना घर ?
Did the producer of Dhakad have to sell his house?
Dhaakad Flop : धाकड़ फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप रही कि खुद कंगना के समर्थकों ने यह फिल्म नहीं देखी . फिल्म को लेकर काफी हाइप क्रिएट की गई थी . लेकिन फिल्म भयानक फुस्स निकली. शुरुआत से ही फिल्म को अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला. ऐसे में फिल्म को लेकर कई तरह की बातें निकल कर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रोडूसर को अपना घर बेचना पड़ गया.
बकौल NBT फिल्म का बिजनस इतना खराब था कि कुछ दिनों तो इसके शो कैंसल करने पड़े और फिल्म की कमाई महज कुछ हजार में सिमट गई। फिल्म के इतने बुरे प्रदर्शन के बाद कुछ ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ‘धाकड़’ के प्रड्यूसर दीपक मुकुट को अपना कर्ज चुकाने के लिए ऑफिस तक बेचना पड़ गया। अब इस मुद्दे पर दीपक मुकुट ने खुद सामने आकर जवाब दिया है।

‘घाटे से निकल चुका हूं मैं’
Deepak Mukut ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर क्यों फ्लॉप हुई और क्या इतने खराब प्रदर्शन के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने में भी दिक्कतें सामने आईं? इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में दीपक ने सफाई देते हुए कहा, ‘ये सब निराधार अफवाहें और गलत खबर है। मैं पहले ही ज्यादातर घाटे से निकल चुका हूं और जो भी बचा है वह आगे वसूल हो जाएगा।’
हमने अच्छी फिल्म बनाई’
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने काफी सोच-समझकर और काफी मेहनत से Dhaakad बनाई थी। मुझे पता नहीं कि क्या गलत हो गया लेकिन मैं यह जरूर मानता हूं कि लोगों की अपनी पसंद है। जनता जो चाहती है देखती है और नहीं चाहती तो नहीं देखती। हमारे हिसाब से हमें गर्व है कि हमने एक फीमेल लीड वाली अच्छी स्पाई-थ्रिलर फिल्म बनाई, एक ऐसा जॉनर जिसपर कम ही फिल्में बनाई गई हैं।’
#kukrukoo/NBT