kukrukoo
A popular national news portal

Bride-Groom Stunt: दूल्हा-दुल्हन ने मौके को यादगार बनाने के लिए खुद को लगाई आग

Bride-Groom Stunt: The bride and groom set themselves on fire to make the occasion memorable

Bride-Groom Stunt: किसी के भी जीवन में शादी का दिन बेहद खास होता है। दुल्हा – दुल्हन अपने इस खास दिन के यादों को जिंदगी भर के लिए संजोए रखने के लिए खास प्लानिंग (Bride-Groom Stunt) करते हैं। यही वजह है कि इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग या थीम बेस्ड शादियां चलन में है। हर शादी में इस बात पर फोकस किया जाता है कि दूल्हा-दुल्हन की एंट्री कैसे हो। यह खास प्लानिंग कई बार क़ॉमेडी में बदल जाती है तो कई बार कपल का मजाक बन जाता है और कई बार चोटें भी आ जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कपल खुद को ही आग लगाकर भाग रहा है।

 

जी हां भारतीय शादियों में दुल्हा- दुल्हन (Bride-Groom Stunt) को अग्नि के फेरे लेते हुए आपने देखा होगा, लेकिन इस शादी में दुल्हा और दुल्हन ने खुद को ही आग लगा लिया है। वीडियो में दिख रहा यह कपल अमेरिका का है। उन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ऐसा किया, जिससे शादी में आए मेहमान तक डर गए। उन्होंने पहले अपने कपड़ों पर आग लगाई और इस तरह उन्होंने अपनी शादी में एंट्री ली।

वीडियो में दिख रहे कपल का नांम Gabe Jessop और Ambyr Bambyr है। दोनों ही स्टंट करते हैंम उन्होंने अपनी शादी को खास बनाने के लिए शादी में स्टंट ( Bride-Groom Stunt) करने के साथ एंट्री करने की प्लानिंग की। इसे देख कर हर कोई हैरान रह गया। कई लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आया है तो वहीं कई लोगों ने इस बेवकूफाना कहा है। वहीं कुछ लोगों ने सलाह दी है कि यह देख कर अपनी शादी में ऐसा कुछ ना करें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। उनके साथ एक्सपर्ट्स की एक पूरी टीम होती है और किसी भी स्थिति से तुरंत बचा लेती है Read More…

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like