Breaking News : ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत
Credit. NEWS24.Breaking News : ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत।एमपी के ग्वालियर में मंगलवार की सुबह भीषण हादसे की खबर सामने आई है। पुरानी छावनी पर बस और ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौके मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक घायल हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर तुरंत पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Breaking News : ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने आज (मंगलवार) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ऑटो और बस की टक्कर में 13 की मौत हो गई। इनमें 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक है। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं।
ऑटो नंबर (एमपी07आरए2329) को बस (एमपी07पी6882) ने टक्कर मार दी। ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क तरफ जा रहा था। इसमें आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए रसोई बनाने का काम करने वाली महिलाएं जा रही थी। बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी।
ऑटो ड्राइवर का नाम धर्मेंद्रसिंह परिहार है, जबकि 55 सीटर बस अरुण गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है। एडिशनल एसपी ने बताया कि ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस की ऑटो से टक्कर होने के बाद 13 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं।