kukrukoo
A popular national news portal

Brahmastra Trailer Out: रिलीज हुआ ‘ब्रह्मास्त्र’ का धांसू ट्रेलर

Brahmastra Trailer Out: The trailer of 'Brahmastra' has been released

Brahmastra Trailer Out: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हो गया (Brahmastra Trailer Out) है। अमिताभ बच्चन की आवाज और रणबीर कपूर की झलक के साथ शुरू हुए इस ट्रेलर में महाबली और सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढने की कहानी बताई गई है। लव, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में अस्त्रों के देवता ‘ब्रह्मास्त्र’ की शक्तियों का एहसास कराने की कोशिश की गई है।

आलिया भट्ट (Aliya Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा इस फिल्म के ट्रेलर में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और जानी-मानी अदाकारा मौनी रॉय की झलक देखने को मिल रही है। ट्रेलर देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ में (Brahmastra Trailer Out) रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के किरदारों के बीच होने वाले प्रेम से लेकर ब्रह्मास्त्र के लिए हाेने वाले युद्ध तक की कहानी दिखाई जाएगी।

ट्रेलर में कई शस्त्रों से जो मिलकर बनता है उसे ‘ब्रह्मास्त्र’ कहा गया है और इस ब्रह्मास्त्र (Brahmastra Trailer Out) से रणबीर कपूर का सीधा कनेक्शन दिखाया गया है। फिल्म में शिवा का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर काे शुरुआत में अपनी शक्तियों का एहसास नहीं होता है। वह आग के पास जाता तो है लेकिन आग उसे जलाती नहीं है। जिसकी वजह से रणबीर कपूर को लगता है कि आग के साथ उसका पुराना रिश्ता है। ‘ब्रह्मास्त्र’ से अंजान शिवा आलिया भट्ट से प्यार करने लगता है।

लेकिन ‘ब्रह्मास्त्र’ की खोज में निकली अंधेरे की रानी, रणबीर कपूर उर्फ शिवा तक पहुंच जाती है। शिवा के अलावा अन्य किरदार अंधेरे की रानी से ब्रह्मास्त्र की रक्षा करते हैं। लेकिन ब्रह्मास्त्र को गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए अग्नि शस्त्र यानी रणबीर कपूर का होना जरूरी है। ऐसे में गुरु की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन, रणबीर को कदम-कदम पर रास्ता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या शिवा अपने प्यार के लिए अंधेरे की रानी को हरा पाता है?

फिल्म की बात करें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ पैन इंडिया लेवल पर तीन पार्ट में रिलीज होगी। रणबीर और आलिया के अलावा, फिल्म में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागुर्जन और डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में हैं। बीते दिनों ही नागार्जुन और अमिताभ बच्चन का लुक मेकर्स ने शेयर किया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।Read More…

#kukrukoo
सोर्स: अमर उजाला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like