Pani-Pani Song in Bhojpuri : बादशाह और खेसारी ने उड़ाया गर्दा, देखिये सुपरहिट वीडियो
Badshah and Khesari in Pani-Pani Song , watch superhit video
Pani-Pani Song in Bhojpuri : इनदिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का डंका जोर शोर से बज रहा है. वह जिस फिल्म, गाने, शो में अपना हाथ रख देते हैं. वह सोना हो जा रहा है. उनमे धोंनी टाइप मिडास टच आ गया है. मतलब फुल भौकाली है उनका. ऐसे में उनसे भी बड़ा भौकाल उनके साथ मिल जाए तो क्या होगा. वही होगा जो इस गाने Pani-Pani में हुआ है. बादशाह के भोजपुरी रैप ने इस गाने में आग लगा दी है. उपर से अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहर ढा दिया है. आप खुद ही देख लीजिये.
#kukrukoo