Azamgarh News: मोबाइल में लूडो खेलने पर पिता ने बेटे को मार डाला
Azamgarh News: Father kills son for playing Ludo in mobile
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले (Azamgarh News) से एक खौफनाक घटना सामने आई है। मोबाइल में ऑनलाइन लूडो खेलने पर पिता ने बेटे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इसके बात आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर बेटे के शव को नदी के किनारे दफन कर दिया। वहीं, पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो शव को बरामद कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी के भाइयों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
आजमगढ़ जिले (Azamgarh News) के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बगीचा के रहने वाले जितेंद्र निषाद का एक बेटा है, जिसका नाम लकी उर्फ धर्मवीर है। लकी 4 जून की देर शाम को पिता के मोबाइल में लूडो गेम खेल रहा था। अपने मोबाइल में लूडो गेम खेलते देख पिता आग बबूला हो गया और बेटे की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद आरोपी ने उसके शव को दफनाने के लिए अपने भाइयों की मदद ली और बेटे के शव को नदी किनारे दफना दिया।
पुलिस को किसी तरह इसकी जानकारी हुई तो आरोपी को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया। पुलिस अब आरोपी के भाइयों की तलाश में जुट गई है, जोकि अभी भी फरार चल रहे हैं।Read More..
#kukrukoo
सोर्स: नवभारत