kukrukoo
A popular national news portal

Asit Modi Reacts on Shailesh Lodha : तारक मेहता काे लेकर असित माेदी ने कहा- उनका पेट भर गया है

asit-modi-reacts-on-shailesh-lodha

Asit Modi Reacts on Shailesh Lodha : शैलेष  लाेढा तारक मेहता का उल्टा चश्मा छाेडने के बाद से ही काफी चर्चा में हैं। शाे छाेडने काे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं असित माेदी ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर कुछ कहा है।

Asit Modi Reacts on Shailesh Lodha : शैलेश लाेढा तारक मेहता का उल्टा चश्मा छाेडने के बाद से ही काफी चर्चा में हैं।
Asit Modi Reacts on Shailesh Lodha : शैलेश लाेढा तारक मेहता का उल्टा चश्मा छाेडने के बाद से ही काफी चर्चा में हैं।

उन्होंने कहा , ‘ देखिये मैं पहले भी कह चुका हूं की मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं। लेकिन अगर कोई लोग आना ही नहीं चाहते हैं और उनका पेट भर गया हो तो उनको लगता है की हमने बहुत कुछ कर लिया अब और बहुत कुछ करना चाहिए सिर्फ तारक मेहता तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। अगर जिनको ये लगता है और वो ये नहीं समझना चाहते हैं तो मैं फिर भी उनको बोलूंगा की एक बार फिर से सोचिये समझिये। पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खशी होगी और नए आएंगे तो भी होगी। मेरा एक ही लक्ष्य है की दर्शक खुश रहें।’

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like