kukrukoo
A popular national news portal

आर्यन ख़ान की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 30 अक्तूबर तक जेल में रहना होगा

Aryan Khan's judicial custody extended, will have to be in jail till October 30

Aryan Khan's judicial custody extended, will have to be in jail till October 30
Aryan Khan’s judicial custody extended, will have to be in jail till October 30

मुंबई की एक स्पेशल एनसीबी कोर्ट ने ड्रग केस में आर्यन ख़ान की न्यायिक हिरासत को 30 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई केे मुुताबिक ख़ान के साथ ही अरबाज़ मर्चेंट और आठ दूसरे अभियुक्तों की भी न्यायिक हिरासत 30 तारीख तक के लिए बढ़ा दी गई है। इसका मतलब है कि अगर हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली तो उन्हें 30 अक्तूबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा।

मुंबई हाईकोर्ट में आर्यन ख़ान की बेल याचिका पर 26 अक्तूबर को सुनवाई होनी है। इससे पहले आज शाहरुख़ ख़ान, आर्यन से मिलने मुबंई की आर्थर रोड जेल गए थे।

इसके बाद आज ही एनसीबी की एक टीम शाहरुख़ ख़ान के मन्नत में पहुंची थी। एनसीबी की एक टीम फ़िल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर पर भी पहुंची थी।

अनन्या पांडे, एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। अनन्या को एनसीबी ने अपने दफ़्तर भी बुलाया था और वे इस वक्त अपने पिता के साथ एनसीबी दफ़्तर में ही हैं।

 

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like