kukrukoo
A popular national news portal

आर्यन खान की जमानत खारिज़, वकील पहुंचे हाईकोर्ट

Aryan Khan's bail rejected, lawyer reached High Court

Aryan Khan's bail rejected, lawyer reached High Court
Aryan Khan’s bail rejected, lawyer reached High Court

मुंबई क्रूज शिप ड्रग मामले में बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। कोर्ट ने उनकी जमानत नामंजूर कर दी है। जिसके बाद आर्यन खान की ओर से पैरवी कर रही वकीलों की टीम ने हाईकोर्ट का रुख किया है। आर्यन खान के वकीलों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है।

बता दें कि आज विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल ने आर्यन और दो अन्‍य आरोपियों अरबाज मर्चेंट तथा फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया। नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने आर्यन खान, मर्चेंट और धमेचा को मादक पदार्थ रखने, इससे संबंधित साजिश, इसके सेवन, खरीद और तस्करी करने के आरोप में तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. तीनों इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन और मर्चेंट मुंबई में ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं तथा धमेचा यहां बायकुला महिला कारागार में बंद है। मामले में आरोपी आर्यन खान और अन्य के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धाराओं-8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जमानत नामंजूर होने के बाद आर्यन को अभी आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा। गौरतलब है कि आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में पिछले हफ्ते सुनवाई हुई थी जिसके बाद अदालत ने फैसला 20 अक्‍टूबर तक सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि आर्यन खान को 3 अक्टूबर को इस  ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था और वे पिछले 17 दिनों से हिरासत में हैं।

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो का आरोप है कि गोवा जा रहे क्रूज शिप में जो ड्रग्स पार्टी आयोजित की गई थी, उसमें आर्यन भी थे। दूसरी ओर, बचाव पक्ष ने दलील दी थी कि आर्यन के पास से कोई भी ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है। न ही उसने इसका सेवन किया है। ऐसे में उन्‍हें जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए। एनसीबी लगातार इस केस में बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह होने का दावा कर रही है। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन विदेशों ड्रग पैडलर के संपर्क में थे। यह ड्रग्स की गैरकानूनी खरीद के ग्लोबल नेटवर्क का हिस्सा है।

जांच एजेंसी ने कहा कि व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि आरोपी बड़ी मात्रा में ड्रग्स खरीद के लिए विदेशियों के संपर्क में था। जबकि आर्यन के वकीलों ने इसे गलत बताते हुए कहा कि वह क्रूज़ पर भी नहीं था, जिस पर एनसीबी अधिकारियों ने छापा मारा था। आर्यन के पास ड्रग्स खरीदने के लिए रकम नहीं थी। अभिनेता पुत्र के पास कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है. जब एनसीबी ने छापा मारा था, तब आर्यन ने क्रूज में एंट्री तक नहीं की थी। न ही ड्रग्स का इस्तेमाल किया था। उनसे पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। जमानत न मिलने के बाद आर्यन खान को ऑर्थर रोड जेल में में शिफ्ट कर दिया गया था। अभिनेता के बेटे को विचाराधीन कैदी के तौर पर N956 नंबर मिला है।

#kukrukoo

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like