Apple Employee Fraud: एपल के भारतीय मूल के पूर्व कर्मचारी पर 1 करोड़ डॉलर के फ्रॉड का आरोप
Apple Employee Fraud: Former Apple employee of Indian origin accused of fraud of $ 10 million
Apple Employee Fraud : भारतीय मूल के एपल (Apple) के एक कर्मचारी पर कंपनी के साथ एक करोड़ अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। फेडरल प्रोसिक्यूटर ने इस कर्मचारी पर इक्विपमेंट की चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। कर्मचारी धीरेंद्र प्रसाद (52) ने Apple के ग्लोबल सर्विस सप्लाई चेन डिपार्टमेंट में 10 वर्ष (Apple Employee Fraud) तक काम किया है।
प्रसाद पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने पद का फायदा उठाकर कई योजनाओं में कंपनी के साथ धोखाधड़ी (Apple Employee Fraud) की, जिसमें उपकरणों की चोरी करना और कंपनी की तरफ से उन वस्तुओं व सेवाओं के लिए भुगतान करना शामिल है जो उसे कभी मिली ही नहीं। कोर्ट ने फेडरल सरकार को प्रसाद से जुड़ी 50 लाख डॉलर की पांच रियल एस्टेट प्रॉपर्टी और फाइनेंशियल अकाउंट्स जब्त करने की अनुमति दे दी है। सैन जोस में यूएस अटॉर्नी ऑफिस से जारी एक रिलीज के मुताबिक, सरकार इन एसेट्स को अपराध से हुई कमाई मानने की मांग कर रही है।
प्रसाद (Apple Employee Fraud) को फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी की साजिश रचने में लिप्त होने के आरोपों का जवाब देने के लिए अगले गुरुवार को कोर्ट में पेश होना है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या उसने एक वकील किया है। उसके नाम पर लिस्ट एक फोन नंबर डिसकनेक्ट हो चुका है। वेंडर कंपनियों के दो मालिकों ने प्रसाद के साथ मिलकर फ्रॉड करने और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) साजिश में लिप्त होने की बात स्वीकार की है।
फ्रॉड, मनी लॉन्डरिंग और टैक्स चोरी जैसे हर अपराध के लिए अधिकतम पांच से 20 साल तक की जेल का प्रावधान है, लेकिन कारावास के दिशानिर्देशों और जज के विवेकाधिकार के चलते दोषियों को अधिकतम से कम सजा ही मिलती है।Read More…
#kukrukooo