Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के लट्टू काका को कैंसर, फैंस का टूटा दिल

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का रोल निभाने वाले ऐक्टर घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) को कैंसर (Nattu Kaka cancer) है और उनका इलाज चल रहा है। इस खबर से उनके फैन्स का दिल बुरी तरह टूट गया है।

पिछले साल गले से निकाली गई थीं 8 गांठें

पिछले साल सितंबर में घनश्याम नायक के गले की (Ghanshyam Nayak battling cancer) सर्जरी हुई थी, जिसमें उनके गले से 8 गांठें निकाली गई थीं। सर्जरी के बाद घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak cancer) काफी दिनों तक ऐक्टिंग से दूर रहे थे।

शुरू हुई कीमोथैरपी

अब घनश्याम नायक के बेटे विकास (Ghanshyam Nayak son shares health update) ने बताया कि उनके पापा को कैंसर है और उनका इलाज फिर से शुरू कर दिया गया है। ‘दैनिक भास्कर’ को दिए इंटरव्यू में विकास ने बताया कि अप्रैल में जब उनके पापा के गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग करवाई गई तो उसमें कुछ स्पॉट्स नजर आए। हालांकि उस वक्त घनश्याम नायक को किसी तरह की कोई तकलीफ महसूस नहीं हो रही थी, लेकिन फिर भी उनकी कीमोथैरपी (Ghanshyam Nayak surgery) शुरू कर दी गई थी।

पापा अब ठीक हैं, अगले महीने PET स्कैन’
घनश्याम नायक के बेटे विकास ने आगे बताया कि अब उनके पापा ठीक हैं और उनका इलाज उसी डॉक्टर से चल रहा है, जिससे पहले चल रहा था। अब अगले महीने घनश्याम नायक का PET स्कैन किया जाएगा, जिससे साफ हो जाएगा कि गले में मौजूद स्पॉट्स खत्म हो गए हैं या नहीं।

Nattu KakaTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmahकेको कैंसरजेठालालफैंस के टूटा दिललट्टू काका