मूंग लैब्स ने भारत में मोबाईल गेमिंग के फैंस के लिए एपिक क्रिकेट – बिग लीग डॉल्बी एटमॉस ® में प्रस्तुत किया

Moong Labs Presents Epic Cricket - Big League Dolby Atmos® for Mobile Gaming Fans in India

Moong Labs Presents Epic Cricket : स्मार्टफोन एवं टेबलेट डिवाईसेज़ के लिए फ्री-टू-प्ले (एफ2पी) गेम्स के अग्रणी डेवलपर एवं पब्लिशर, मूंग लैब्स ने डॉल्बी लैबोरेटरीज़ के साथ सहयोग करके डॉल्बी एटमॉस ® में अपना लोकप्रिय मोबाईल गेम एपिक क्रिकेट प्रस्तुत किया है।

क्रिकेट के शौकीन फैंस के लिए निर्मित एपिक क्रिकेट डॉल्बी एटमॉस में एक बेहतरीन मोबाईल क्रिकेट गेमिंग का अनुभव प्रदान करेगा, जिससे इस गेम का अनुभव अभूतपूर्व एवं और ज्यादा दिलचस्प बन जाएगा। इस गेम का विकास करने वाली टीम ने कॉम्प्लेक्स एलगोरिद्म और तकनीकों की मदद से एक ऐसा रियलिस्टिक अनुभव निर्मित किया है, जो गेमर के विज़्युअल और ऑडिटरी संवेदनों पर गहरा प्रभाव छोड़ता है।

डॉल्बी एटमॉस द्वारा एपिक क्रिकेट के महत्वपूर्ण क्षण और ज्यादा रियलिस्टिक महसूस होंगे। गेम खेलने वालों को जहाँ भी बॉल जाएगी, उस तरफ के स्टैंड्स से भीड़ की स्पष्ट तेज आवाज और जब खिलाड़ी अगली बॉल के लिए तैयार होगा, तब उसे तालियों की स्पष्ट आवाजें सुनाई देंगी। इसके अलावा स्टंप के पीछे से विकेट कीपर की स्पष्ट बातचीत इस गेम को और ज्यादा वास्तविक बना देगी। खिलाड़ियों और भीड़ की सभी भावनाओं द्वारा बिल्कुल असली अनुभव उत्पन्न किया गया है, ताकि इस गेम में खिलाड़ी पूरी तरह से डूब जाएं।

Moong Labs—Source- Google

इस बारे में समित बब्बर, हेड ऑफ प्रोडक्ट, मूंग लैब्स ने कहा, ‘‘आज भारतीय गेमर मोबाईल पर अपना पसंदीदा गेम खेलते हुए उत्तम अनुभव महसूस करना चाहता है। डॉल्बी एटमॉस में एपिक क्रिकेट शानदार साउंड द्वारा गेमर्स को गेम में पूरी तरह से डुबो देता है, जिससे उन्हें ऐसा महसूस होता है कि वो पिच के बीचों-बीच खड़े हैं और वो तत्काल सक्रिय होकर खेलने लग जाते हैं। एपिक क्रिकेट के सफर में टीम का नेतृत्व करते हुए आपकों भीड़ की निराशा, खुशी और आवाज के साथ ऐसा महसूस होता है कि आप बिल्कुल असली गेम खेल रहे हैं।’’

आशिम माथुर, सीनियर रीज़नल डायरेक्टर, जापान एवं इमर्जिंग मार्केट्स, डॉल्बी लैबोरेटरीज़ ने कहा, ‘‘मोबाईल-फर्स्ट देश होने के नाते भारत में मोबाईल गेमिंग तेजी से बढ़ रही है। ग्राहक अपने स्मार्टफोन पर ऑडियो के शानदार अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं। हम उनकी यह मांग डॉल्बी एटमॉस की मदद से पूरी कर रहे हैं, जिससे उन्हें गहरी स्पष्टता, विस्तार और डेप्थ मिलती है, और गेमिंग के दौरान उनका अनुभव ज्यादा वास्तविक एवं रोमांचक बन जाता है। हमें विश्वास है कि डॉल्बी एटमॉस के साथ एपिक क्रिकेट खेलते हुए गेमर्स को और ज्यादा बेहतर अनुभव मिलेगा।’’

#kukrukoo

Moong Labs Presents Epic Cricketएपिक क्रिकेट डॉल्बी एटमॉसमूंग लैब्स