‘द कपिल शर्मा शो’ की जान सुमोना चक्रवर्ती(Sumona Chakraborty) वैसे तो सोशल मीडिया पर उतनी एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से समय-समय पर सामने आते रहते हैं। इन्हीं में से एक किस्सा उनकी लव लाइफ से भी जुड़ा है।
यह तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती कॉमोडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ऑनस्क्रीन वाइफ के नाम से मशहूर हैं। जहां रील में वह कपिल की लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले कर चुकी हैं तो वहीं रियल लाइफ में उनका नाम रानी मुखर्जी के कजिन सम्राट मुखर्जी के साथ जोड़ा जाता है।
हालांकि, सुमोना ने सम्राट को केवल अपना फैमली फ्रेंड बताया है। मगर, रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि सुमोना और सम्राट शादी करने वाले हैं। तभी दुबई के रोडियो स्टेशन ‘जोश 978 यूएई’ से सुमोना ने इसे अफवाह बताते हुए ऐसी खबरों पर विराम लगाया था। बताते चलें कि दोनों की उम्र में 11 साल से ज्यादा का फासला है।
साल 2015 में दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए करीब आए थे। मालूम हो कि, सम्रात के पिता रोनू मुखर्जी, रानी के पिता राम मुखर्जी और काजोल के पिता सोमू मुखर्जी सगे भाई हैं। ऐसे में अगर वाकई सुमोना और सम्राट शादी के बंधन में बंधते है तो रिश्ते में वह एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल की भाभी लगेंगी।
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो कपिल शर्मा शो के अलावा सुमोना कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, जिनमें ‘कब क्यों कैसे’, ‘कसम से’, ‘सुन यार चिल मार’, ‘कस्तूरी’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे नाम शामिल हैं। वैसे फिल्हाल के दिनों में वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं। उनके एक हालिया पोस्ट के मुताबिक, उनके पास कोई काम नहीं है।
News Source – News24
#kukrukoo