Chapra News: पंचायत ने दी अजीबोगरीब सजा, देखिए वीडियो

Chapra News: Panchayat gave strange punishment, asked for forgiveness from youths by putting shoes on their heads

Chapra News: छपरा (Chapra News) के गड़खा थाना क्षेत्र के एक गांव में जाति विशेष टिप्पणी करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। इससे नाराज पंचों ने सिर पर जूता रखकर माफी मांगने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी (Viral Video) से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मिठेपुर पंचायत का बताया जा रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने एक जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को देखते हुए गांव के कुछ लोग आग बबूला हो गए। लोगों ने वायरल वीडियो में दिख रहे लड़कों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ गांव में पंचायत बुलाई। पंचायत में बैठे सदस्यों ने युवकों को सिर पर जूता रखकर माफी मांगने का शर्मनाक फरमान जारी कर दिया। साथ ही भविष्य में ऐसा नहीं करने का भी फैसला सुनाया।

पंच (Chapra News) के इस फैसले को सुनकर वीडियो में दिख रहे युवक हैरान हो गए और अपनी गलती पर उन्हें पछतावा होने लगा। समाज के डर से उन्हें पंचायत का तुगलकी फरमान मानते हुए सिर पर जूता रख कर माफी मांगनी पड़ी। हालांकि सिर पर जूता रखकर माफी मांगने का यह वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा।

वीडियो को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। भरी पंचायत में इस तरह की शर्मनाक सजा सुनाए जाने की हर जगह निंदा हो रही है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जाएगी।Read More..

#kukrukoo

सोर्स: हिंदुस्तान

Bihar NewsChapra News